28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद किया

मरीज की मौत के बाद चिकित्सक व परिजन भिड़े रांची : रिम्स के मेडिसिन वार्ड में भरती खूंटी निवासी ब्रजेश गोप की शनिवार को मौत हो गयी. इसके बाद मृतक के परिजन एवं जूनियर डॉक्टरों के बीच मारपीट हुई. गुस्साये जूनियर डॉक्टरों ने वार्ड की सेवाएं शनिवार की शाम से बंद कर दी. जूनियर डॉक्टर्स […]

मरीज की मौत के बाद चिकित्सक व परिजन भिड़े

रांची : रिम्स के मेडिसिन वार्ड में भरती खूंटी निवासी ब्रजेश गोप की शनिवार को मौत हो गयी. इसके बाद मृतक के परिजन एवं जूनियर डॉक्टरों के बीच मारपीट हुई. गुस्साये जूनियर डॉक्टरों ने वार्ड की सेवाएं शनिवार की शाम से बंद कर दी. जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जेडीए) के इस निर्णय पर जूनियर डॉक्टर वार्ड में मरीजों को देखने नहीं गये. जेडीए ने प्रबंधन एवं स्वास्थ्य मंत्री को रविवार दोपहर 1.30 बजे तक का समय दिया है.

अगर स्वास्थ्य मंत्री निर्धारित समय पर नहीं आते हैं, तो रिम्स की इमरजेंसी एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी बंद कर दी जायेंगी. रिम्स निदेशक ने जूनियर डॉक्टरों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने.

क्या है मामला

खूंटी निवासी ब्रजेश गोप की मौत दोपहर में करीब दो बजे हुई. इसके बाद रिम्स परिसर में परिजनों एवं चिकित्सकों में विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. करीब दो घंटे तक दोनों पक्षों में हुए हंगामे की आंच इमरजेंसी विभाग तक पहुंच गयी. परिजनों का आरोप था कि स्थिति बिगड़ने पर वार्ड में डय़ूटी कर रहे चिकित्सक को बुलाया गया, लेकिन वह देर से आये. इससे मरीज की मौत हो गयी. पूछने पर चिकित्सक गुस्सा गये और मारपीट करने लगे. वहीं जूनियर चिकित्सकों का कहना था कि मरीज की स्थिति गंभीर थी. मरीज का इलाज किया जा रहा था, इसी दौरान मौत हो गयी. परिजन बिना सोचे समङो मारपीट करने लगे. सूचना मिलते ही रिम्स के सुरक्षा गार्ड एवं पुलिसकर्मी वहां पहुंच गये और मामले को शांत कराया.

मेरी गुहार किसी ने नहीं सुनी

रिम्स : मृतक की पत्नी का आरोप

रांची : रिम्स में इलाज के दौरान मारे गये ब्रजेश गोप की पत्नी ने बताया कि उसने मरीज को गुरुवार को मेडिसिन विभाग में भरती कराया था. चिकित्सकों ने गैस की समस्या बतायी थी. तीन दिन बाद भी स्वस्थ्य में सुधार नहीं होने पर छुट्टी मांगी गयी तो चिकित्सकों ने कहा कि ठीक हो जायेगा. शनिवार को उसके पति ने दम तोड़ दिया. मृतक की पत्नी ने कहा कि उसके साथ आये उसके भाई को चिकित्सकों ने इमरजेंसी के पास स्थित एक कमरे में बंद कर मारपीट की. इधर घटना के बाद देर रात 40 से 50 की संख्या में ग्रामीण रिम्स पहुंचे और गिरफ्तार किये गये परिजन को छोड़ने की मांग की. लोगों ने शव ले जाने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि जब तक दोनों को छोड़ा नहीं जायेगा, वे शव नहीं ले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें