6.85 लाख पेंशनधारियों का भुगतान बैंक खातों के माध्यम से
फरजी पेंशनधारी भी हुए कम
रांची : झारखंड में पेंशनधारियों की संख्या 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. राज्य भर में सरकारी आंकड़ों के अनुसार 9,44,640 पेंशनधारी हैं. इनमें से 6.85 लाख पेंशनधारियों को बैंक खातों के माध्यम से राशि का भुगतान किया जाता है, जबकि डाकघरों के खातों से 2.56 लाख से अधिक पेंशनधारियों को भुगतान किया जाता है.
लगभग 2363 खाता धारकों को नगद पेंशन का भुगतान किया जाता है. सरकार की ओर से इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन, विकलांगता पेंशन, विधवा पेंशन और सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत राज्य पेंशन दिया जाता है. आधार कार्ड से पेंशनधारियों को लिंक करने की वजह से 50 हजार से अधिक फरजी पेंशनधारी भी कम हुए हैं.