चान्हो़ : थाना क्षेत्र में केकरकट गांव में शनिवार की रात दो जुड़वां भाइयों ने आत्महत्या का प्रयास किया़ इसमें रामनाथ महतो 18 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे भाई रघुनाथ महतो को लोगों ने बचा लिया. उसे गंभीर हालत में रिम्स रेफर किया गया है. घटना रात करीब नौ बजे की है़ बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व रघुनाथ महतो पर गांव की एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया था़.
इसके बाद उक्त युवती से रघुनाथ का विवाह करा देने के आश्वासन से मामले को सलटने का प्रयास किया गया था़ शनिवार की शाम इसी बात को लेकर रघुनाथ के घर में कहासुनी हुई, जिससे दुखी होकर रामनाथ महतो ने घर के बाहर ही एक पेड़ मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ भाई के आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर रघुनाथ महतो भी फांसी के फंदे से झूल गया, जिसे समय रहते ही लोगों ने बचा लिया़ उसकी भी हालत गंभीर बतायी जा रही है़.