28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… और देखते ही देखते छलक गये सीअो के आंसू

रांची : सीओ और बीडीओ के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी बतायें कि कितने लोगों का गांव से नाता रहा है, कितनों ने गांव की जिंदगी जी है, कौन-कौन गांव की समस्याओं को झेलते हुए इस मुकाम तक पहुंचे हैं. ईश्वर ने मौका दिया है उन समस्याओं को हल करने […]

रांची : सीओ और बीडीओ के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी बतायें कि कितने लोगों का गांव से नाता रहा है, कितनों ने गांव की जिंदगी जी है, कौन-कौन गांव की समस्याओं को झेलते हुए इस मुकाम तक पहुंचे हैं. ईश्वर ने मौका दिया है उन समस्याओं को हल करने का, जो आपने देखा और महसूस किया है. मुख्यमंत्री ने बीडीओ और सीओ से कहा कि आज मैं आप सभी को सुनने आया हूं.

आप जब तक मुझे अपनी समस्या नहीं बतायेंगे, आपकी समस्या यथावत रहेगी. इसके बाद बैठक में खामोशी छा गयी. कोई अधिकारी सामने नहीं आ रहा था. मुख्यमंत्री भी खामोश थे. उनकी बात सुनने की बाट जोह रहे थे. किसी के सामने नहीं आने पर एक बार फिर मुख्यमंत्री ने सभी को प्रोत्साहित किया. इसके बाद एक-एक कर दर्जनों बीडीओ-सीओ ने समस्याएं रखी और सुझाव दिया.
साहेबगंज सदर अंचल अधिकारी विजय कुमार अपनी बात कहते हुए रो पड़े. मुख्य सचिव ने उठ कर उन्हें ढांढस बंधाया और पानी का ग्लास दिया. श्री कुमार ने कहा कि नौकरी के दौरान ही उनके पिता शिव प्रसाद साहू की तबीयत खराब हो गयी. नौकरी में रहने के कारण वे चाह कर भी पिता की सेवा नहीं कर सके. अंततः पिता का देहांत हो गया.
अपनी पीड़ा को कम करने के उद्देश्य से वृद्ध की सेवा करने का मन बनाया. 2017 से 2019 के बीच विजय कुमार ने वैसे चार बुजुर्गों की सेवा का जिम्मा स्वयं उठा रखा है, जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है. सीओ के कार्य को जान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह खुशी के आंसू हैं, शांति के आंसू हैं, क्योंकि अच्छा कर्म से शांति मिलती है.
कई सुझावों को धरातल पर उतारने का निर्देश : चंदवा सदर के बीडीओ ने कहा कि अमझारिया नदी व पुल और इस नदी को जोड़नेवाली सड़क नहीं है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी होती है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप मामले से संबंधित आवेदन दें जल्द ही सड़क और पुल का निर्माण होगा.
अंचल को भी दें स्वीकृत करने ंका अधिंंकार :
एक सीओ ने ेेकहा कि प्रखंड कार्यालय में वृंद्धा, दिव्यांग और विधवा पेंशन के लिए कई ग्रामीण आते हैं. लेकिन उन्हें स्वीकृत करने का अधिकार डीडीसी को है. अगर अंचल स्तर पर स्वीकृति का अधिकार दें तो कार्य में तेजी आएगी. इस पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को इनके पेंशन को स्वीकृत करने का अधिकार सीओ को भी देने संबंधी आदेश देने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें