28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गम में डूबे परिवार को मिला संबल, गूंजी किलकारियां

रांची : पिछले 22 जून को न्यूक्लियस मॉल के एस्केलेटर में उलझ कर गिरने से 12 वर्षीय पार्थिव साह की मौत के बाद पूरा परिवार गम में डूबा था. परिवार ने अपना नौनिहाल खो दिया था. लेकिन गुरुवार देर रात इसी परिवार में किलकारियां गूंजी. पार्थिव की मां दुर्गा गुप्ता ने पुत्र को जन्म दिया. […]

रांची : पिछले 22 जून को न्यूक्लियस मॉल के एस्केलेटर में उलझ कर गिरने से 12 वर्षीय पार्थिव साह की मौत के बाद पूरा परिवार गम में डूबा था. परिवार ने अपना नौनिहाल खो दिया था. लेकिन गुरुवार देर रात इसी परिवार में किलकारियां गूंजी. पार्थिव की मां दुर्गा गुप्ता ने पुत्र को जन्म दिया.

नामकुम के मिलिट्री अस्पताल में पार्थिव की मां दुर्गा और नवजात आइसीयू में भर्ती हैं. पार्थिव के जाने के बाद जो दुख का पहाड़ इस परिवार पर गिरा, उसकी भरपाई, तो नहीं हो सकती, लेकिन घर-आंगन में आया नन्हा मेहमान पूरे परिवार के दुखों पर मरहम का काम करेगा. एंटी ह्यूमन ट्रैफिंकिंग यूनिट में दारोगा के पद पर कार्यरत पार्थिव की मां दुर्गा गुप्ता ने इस दुख की घड़ी को मजबूती के साथ झेला.
दुख की घड़ी में नवजात ने परिवार में थोड़ी खुशी दी : पार्थिव के पिता राजकुमार साह ने बताया कि गुरुवार की देर रात मिलिट्री अस्पताल में दुर्गा ने पुत्र को जन्म दिया है. पार्थिव की मौत से पूरा परिवार गम के सागर में डूबा हुआ है. ऐसे में पुत्र के जन्म से परिवार में थोड़ी खुशी हुई है.
हालांकि परिवार अभी भी सदमे से उबर नहीं पाया है. पार्थिव की दादी और मेरी मां फुलमती देवी अभी भी सदमे में है़ उन्होंने कहा कि वह नेवी में कार्यरत थे और उनकी पत्नी दुर्गा गुप्ता पुलिस में कार्यरत है. दोनों की पोस्टिंग अलग-अलग जगह रहती थी, जिसके कारण पार्थिव को बचपन से दादी ने पाला था.
कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, फुटेज जांच के लिए हैदराबाद भेजा जाये : राजकुमार साह ने कहा कि न्यूक्लियस मॉल के संचालक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, फुटेज को जांच के लिए हैदराबाद भेजा जाये़ उन्होंने कहा कि मेरा बच्चा तो चला गया, लेकिन अब कोई अपने कलेजे के टुकड़े को न खोये़ इसलिए केवल न्यूक्लियस मॉल ही नहीं राजधानी के विभिन्न मॉल व मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाये़
सीसीटीवी का डीवीआर जांच के लिए जब्त : इधर, एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि सीसीटीवी का डाटा वेस रिकॉर्डर (डीवीआर) जांच के लिए जब्त किया गया है. डीवीआर को जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा़ जांच के बाद मामला और साफ होगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें