30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड समेत छह राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी, भारी बारिश होने की संभावना

रांची : मौसम विभाग ने देश के आधा दर्जन राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (नारंगी रंग की चेतावनी) जारी किया है. इनमें झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पूर्वी यूपी और मध्य महाराष्ट्र के इलाके शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इन इलाकों में दो जुलाई तक भारी बारिश हो सकती […]

रांची : मौसम विभाग ने देश के आधा दर्जन राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (नारंगी रंग की चेतावनी) जारी किया है. इनमें झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पूर्वी यूपी और मध्य महाराष्ट्र के इलाके शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इन इलाकों में दो जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है. साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी कर कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसका प्रभाव पूरे झारखंड पर दिखेगा. झारखंड के कई जिलों में शनिवार को भी भारी बारिश हो सकती है. गौरतलब है कि झारखंड में 21 जून को ही मॉनसून आ गया है. इसके बावजूद अच्छी बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में एक जून से अब तक मात्र 75 मिमी ही बारिश हुई है.
जबकि, इस अवधि में यहां 178 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी. इस लिहाज से राज्य में अब भी सामान्य से करीब 58 फीसदी कम बारिश हुई है.
इसलिए जारी किये जाते हैं कलर अलर्ट
मौसम विभाग कुछ चुनिंदा रंगों (कलर अलर्ट) की मदद से मौसम में हो रहे बदलावों जैसे-भीषण गर्मी, सर्द लहर, माॅनसून या चक्रवाती तूफान आदि के प्रति लोगों को सचेत करता है. जैसे-रेड अलर्ट, येलो अलर्ट या फिर ऑरेंज अलर्ट. जैसे-जैसे मौसम अपने चरम की ओर बढ़ता है, वैसे-वैसे अलर्ट गहरा लाल होता चला जाता है.
किस अलर्ट का क्या मतलब है
1. येलो अलर्ट का मतलब खतरा, तैयार रहें : मौसम विज्ञानियों के अनुसार, येलो अलर्ट के तहत लोगों को सचेत रहने के लिए अलर्ट किया जाता है. यह अलर्ट केवल वॉच का सिग्नल है.
2. ऑरेंज अलर्ट का मतलब खतरे के प्रति सचेत रहें : जैसे-जैसे मौसम और खराब होता है, येलो अलर्ट को अपडेट करके ऑरेंज कर दिया जाता है. इसमें लोगों को इधर-उधर जाने में सावधानी बरतने को कहा जाता है.
3. रेड अलर्ट का मतलब खतरनाक स्थिति : मौसम विज्ञानियों के अनुसार, जब मौसम अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है और भारी नुकसान होने की आशंका होती है, तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है.
दो जुलाई तक हो सकती है भारी बारिश
बंगाल की खाड़ी में बन रहा है निम्न दबाव का क्षेत्र
देश के छह राज्यों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
झारखंड में 21 जून को ही आ गया है मॉनसून

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें