27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एलटीएल आवासों में अवैध निर्माण पर रद्द होगा लीज एग्रीमेंट

रांची : एचइसी आवासीय परिसर में दीर्घकालीन लीज (एलटीएल) पर लिये गये आवासों में अवैध निर्माण करनेवाले लोगों का लीज एग्रीमेंट रद्द होगी. इसमें कई ऐसे आवास हैं, जिसमें एचइसी के श्रमिक नेता, सेवानिवृत्त कर्मी, पार्षद ने भी अवैध निर्माण किया है. लोगों द्वारा अवैध निर्माण कर दुकान, किराया में लगाया गया है. एचइसी के […]

रांची : एचइसी आवासीय परिसर में दीर्घकालीन लीज (एलटीएल) पर लिये गये आवासों में अवैध निर्माण करनेवाले लोगों का लीज एग्रीमेंट रद्द होगी.
इसमें कई ऐसे आवास हैं, जिसमें एचइसी के श्रमिक नेता, सेवानिवृत्त कर्मी, पार्षद ने भी अवैध निर्माण किया है. लोगों द्वारा अवैध निर्माण कर दुकान, किराया में लगाया गया है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि पूर्व में पिछले सप्ताह प्रबंधन ने एलटीएल पर दिये गये पांच आवासों का लीज एग्रीमेंट रद्द कर दिया है. अब प्रबंधन ने करीब 50 आवासों की लिस्ट बनायी है, जिन पर पूर्व में पीपी एक्स के तहत मामला दर्ज किया गया था. प्रबंधन अब इन आवासों का लीज एग्रीमेंट रद्द करेगी.
इसमें सीडी-341 दिनेश साहू, सीडी-541 डॉ उलका सिंह, सीडी-545 आरसी वर्मा, सीडी-14 श्रीराम पांडे, ए-159 रत्नाकर राम, बी-37 योगेंद्र सिंह, बी-333 मनोज कुमार, बी-1268 बसंत कुमार टोप्पो, बी-1481 गंदूर महतो, बी-1745 प्रभात कुमार, बी-1777 एनकेपी यादव, बी-1795 हिरा लाल, बी-1796 राजा देवी, बी-1861 महेंद्र प्रसाद, बी-403 महेंद्र सिंह, बीटी-160 पवन प्रसाद, बीटी-260 राजवंशी प्रसाद, बीटी-522 रामा शंकर पांडे, ए-169 फूलवा देवी, डीटी-2612 धर्मेंद्र सिंह, डीटी-60 रवींद्र पांडे, डीटी-2252 आरआरपी सिंह सहित अन्य क्वार्टर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें