रांची : योजना आयोग के सलाहकार अशोक कुमार जैन झारखंड में यूआइडीएआइ (आधार कार्ड) से संबंधित सभी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. श्री जैन दो दिवसीय झारखंड दौरे पर 21 जुलाई को रांची पहुंचेंगे. इसी दिन वे शाम को मुख्य सचिव और राज्य के अन्य अधिकारियों के साथ यूआइडीएआइ से जुड़ी योजनाओं का जायजा लेंगे. झारखंड में आधार कार्ड निबंधन और उसकी अद्यतन स्थिति पर भी बैठक में चर्चा की जायेगी.
बैठक में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत आनेवाले सभी पेंशन स्कीम, छात्रवृत्ति योजना, जन वितरण प्रणाली की दुकानों से मिलनेवाली खाद्य सामग्रियों का वितरण और अन्य कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जायेगी. इतना ही नहीं आइटी और इससे जुड़े एप्लीकेशन कार्यक्रमों और मनरेगा भुगतान को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया का भी आकलन किया जायेगा.