रांची : कर्नाटक के इंजीनियरिंग, मेडिकल, डेंटल और आर्किटेक्चर पाठय़क्रम में सत्र 2014 में दाखिले की अंतिम तिथि 30 जुलाई है. सर्वोच्च न्यायालय की ओर से पाश्र्वनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट बनाम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से संबंधित आदेश के आलोक में यह तिथि तय की गयी है.
सर्वोच्च न्यायालय की ओर से दायर याचिका में इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर पाठय़क्रमों में दाखिले की प्रक्रिया इस तिथि तक पूरा करने को कहा गया है. कॉमेड-के के मुख्य कार्यपालक ने इस संबंध में यह जानकारी दी है. कर्नाटक के 14 मेडिकल, 25 डेंटल और 150 से अधिक इंजीनियरिंग कालेजों की परीक्षा कॉमेड-के की ओर से संचालित की गयी थी.