रांची : होटल रेडिशन ब्लू में अमेरिकी नागरिक पॉल मार्शल मोरिश का हर्ट अटैक से निधन हो गया था. उनके शव को मंगलवार को अमेरिका भेजे जाने की संभावना है. यह बात सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने कही. उन्होंने बताया कि रांची पुलिस ने अमेरिकी नागरिक की मौत की सूचना भारतीय दूतावास को दे थी.
दूतावास ने इसकी सूचना अमेरिकी दूतावास को दी. शव को सुरक्षित ले जाने के लिए पैकर्स मुंबई अथवा दिल्ली से आयेंगे. उसके बाद शव को ले जाया जायेगा. इधर, पोस्टमार्टम के बाद रासायनिक लेप लगा कर शव को सुरक्षित रखा गया है. गौतलब है कि वे 16 जुलाई को होटल में ठहरे थे. इसी दौरान हर्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी थी.