22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : राज्य के पांच लाख किसानों को आज दी जायेगी पहली और दूसरी किस्त की राशि

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का लाभ देंगे सीएम रांची : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों के बीच सोमवार को राशि बांटी जायेगी. करीब पांच लाख किसानों को योजना की पहली और दूसरी किस्त की राशि दी जायेगी. पहली किस्त नये लाभुकों को, जबकि दूसरी किस्त पहली किस्त पा चुके लोगों को मिलेगी. यह […]

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का लाभ देंगे सीएम

रांची : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों के बीच सोमवार को राशि बांटी जायेगी. करीब पांच लाख किसानों को योजना की पहली और दूसरी किस्त की राशि दी जायेगी. पहली किस्त नये लाभुकों को, जबकि दूसरी किस्त पहली किस्त पा चुके लोगों को मिलेगी.

यह राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में जायेगी. राजधानी में होनेवाले समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास और कृषि मंत्री रणधीर सिंह मौजूद रहेंगे. यहां करीब छह हजार किसानों को राशि दी जायेगी. वहीं अन्य जिलों में होनेवाले समारोहों में मंत्री व अन्य जन प्रतिनिधियों को रहने के लिए कहा गया है. करीब 100 करोड़ रुपये बांटे जायेंगे.

4.69 लाख किसानों को मिलेगी दूसरी किस्त : करीब 4.69 लाख किसानों को दूसरी किस्त की राशि मिलेगी. पहली किस्त की राशि किसानों को लोकसभा चुनाव से पहले दी गयी थी. शेष किसानों को पहली किस्त की राशि दी जायेगी. लोकसभा चुनाव से पूर्व झारखंड के किसानों को 90 करोड़ उनके खाते में भेजे गये थे. योजना के तहत किसानों को उनकी खेती योग्य जमीन के बदले तीन किस्त में छह हजार रुपये दिये जाने हैं.

विशेष छूट मिली है झारखंड को : झारखंड सरकार को योजना के लाभुकों के चयन में विशेष छूट मिली हुई है. केंद्र सरकार ने वैसे किसानों को ही इसका लाभ देने का निर्णय लिया था, जिनका नाम सरकारी खतियान में दर्ज हो.

झारखंड में लैंड रिकाॅर्ड अपडेट नहीं होने के कारण बहुत कम किसानों का नाम खतियान में है. केंद्र के सामने यह मुद्दा उठाये जाने के बाद राज्य सरकार को केंद्र ने विशेष छूट दी है. किसानों को वंशावली के आधार पर योजना का लाभ दिये जाने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें