Advertisement
ओरमांझी :मुआवजा व नौकरी की मांग को ले शव के साथ प्रदर्शन
ओरमांझी : अल्पाइन पानी फैक्टरी के सिक्युरिटी गार्ड राहुल कुमार गोस्वामी के शव के साथ रुक्का के ग्रामीणों ने फैक्टरी के गेट पर करीब 15 घंटे प्रदर्शन किया. ग्रामीण मृतक के आश्रित को पांच लाख रुपये मुआवजा व पिता को स्थायी नौकरी देने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि फैक्टरी में […]
ओरमांझी : अल्पाइन पानी फैक्टरी के सिक्युरिटी गार्ड राहुल कुमार गोस्वामी के शव के साथ रुक्का के ग्रामीणों ने फैक्टरी के गेट पर करीब 15 घंटे प्रदर्शन किया. ग्रामीण मृतक के आश्रित को पांच लाख रुपये मुआवजा व पिता को स्थायी नौकरी देने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि फैक्टरी में मजदूरों से 12 घंटा काम लिया जाता है व छह घंटे की ही मजदूरी दी जाती है.
ड्यूटी के दौरान किसी मजदूर के साथ दुर्घटना होने पर प्रबंधन द्वारा कोई सहयोग नहीं किया जाता है. बाद में खिजरी विधायक रामकुमार पाहन व जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार की पहल पर ग्रामीणों ने शव उठाया. प्रदर्शन समाप्त किया. घटना की खबर पाकर विधायक रविवार सुबह ही अल्पाइन फैक्टरी पहुंचे थे. उन्होंने ग्रामीणों की फैक्टरी नियमावली के तहत उचित मुआवजा देने की मांग को जायज बताते हुए प्रबंधन, प्रशासन व ग्रामीणों के साथ 28 जून को पंचायत सचिवालय करमा में बैठक करने की बात कही.
इसके बाद फैक्टरी प्रबंधन द्वारा मृतक के पिता गोपाल गोस्वामी को विधायक के हाथों एक लाख रुपये तत्काल सहायता राशि दिलायी गयी. तब जाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया. राहुल का शव उसके गांव कुम्हरदगा, गोला (रामगढ़) भेजा गया. इस दौरान रुक्का ओपी प्रभारी जमादार मुंडा, ओरमांझी सीआइ रंजीत कुमार राजन, करमा मुखिया सोमरा उरांव, ग्राम प्रधान सुरेंद्र उरांव सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
क्या था मामला : अल्पाइन पानी फैक्टरी के गार्ड राहुल कुमार गोस्वामी की शनिवार को ड्यूटी के दौरान फैक्टरी परिसर में ही पानी लदी पिकअप वैन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण पोस्टमार्टम के बाद राहुल के शव के साथ रात आठ बजे से ही फैक्टरी के गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे. जो रविवार दिन के 11 बजे विधायक की पहल के बाद समाप्त हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement