22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : समस्याओं को बोर्ड में ले कर जाये एचइसी प्रबंधन

रांची : हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने एचइसी प्रबंधन से मांग की है कि अवैध निर्माण, गैरेज नीति, लीज निबंधन एवं नाम ट्रांसफर, आवासों में पानी की आपूर्ति आदि समस्याओं को निदेशक मंडल की बैठक में रखे और निर्णय ले. उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं पर प्रबंधन के साथ यूनियन की कई […]

रांची : हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने एचइसी प्रबंधन से मांग की है कि अवैध निर्माण, गैरेज नीति, लीज निबंधन एवं नाम ट्रांसफर, आवासों में पानी की आपूर्ति आदि समस्याओं को निदेशक मंडल की बैठक में रखे और निर्णय ले.
उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं पर प्रबंधन के साथ यूनियन की कई दौर की वार्ता हुई है. लेकिन, अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने सभी आवासों में जलापूर्ति नगर निगम या झारखंड सरकार के अधीन करने, मैदान व पार्क के किनारे चारों ओर गैरेज निर्धारित साइज में बनाने देने, अस्थायी आवास जो धुर्वा क्षेत्र में हैं, उसकी मरम्मत करने का आदेश देने की मांग की.
प्लांटों में नारेबाजी कार्यक्रम जारी रखने का निर्णय
रांची. एचइसी के स्थायी एवं सप्लाई मजदूरों की बैठक धुर्वा गोलचक्कर में हुई. बैठक में एचएमबीपी, एपफएपफपी, एचएमटीपी, मुख्यालय एवं अस्पताल के श्रमिकों ने भाग लिया. बैठक में प्रबंधन एवं कर्मचारियों के बीच हुई वार्ता की जानकारी उपस्थित श्रमिकों को दी गयी.
बैठक में सभी ने एक स्वर से कहा कि प्रबंधन की ओर से जब तक वेतन पुनरीक्षण एवं समान काम का समान वेतन को लेकर पहल नहीं किया जाता है, तब तक प्लांटों के अंदर नारेबाजी जारी रहेगा. बैठक में यह भी तय हुआ कि जरूरत पड़ी, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें