Advertisement
रांची : पोस्ट मैट्रिक के 6903 विद्यार्थियों को अभी तक नहीं मिली छात्रवृत्ति
रांची : रांची जिला के पोस्ट मैट्रिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा. क्योंकि, विभाग से राशि नहीं मिल पायी है. लगभग 6903 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पायी है. इन विद्यार्थियों को वर्ष 2018-19 की छात्रवृत्ति मिलनी है. सभी एससी, एसटी व बीसी के विद्यार्थी हैं. जिले में लाभुकों की कुल […]
रांची : रांची जिला के पोस्ट मैट्रिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा. क्योंकि, विभाग से राशि नहीं मिल पायी है. लगभग 6903 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पायी है. इन विद्यार्थियों को वर्ष 2018-19 की छात्रवृत्ति मिलनी है. सभी एससी, एसटी व बीसी के विद्यार्थी हैं. जिले में लाभुकों की कुल संख्या 77363 है. इनमें से 70460 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दे दी गयी है. शेष 6903 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पायी है.
जिला समाज कल्याण ने राशि की मांग विभाग से की है. पिछड़ा वर्ग के 40056, एसटी के 32702 व एससी के 4605 विद्यार्थी शामिल हैं. वहीं प्री-मैट्रिक के 1800 विद्यार्थियों को भी अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिल पायी है.
वर्ष 2018-19 में 27 करोड़ 25 लाख 51 हजार रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ था. इनमें से 24.60 करोड़ रुपये की निकासी की गयी थी. रांची जिले में प्री-मैट्रिक छात्रों (जिन्हें छात्रवृत्ति दी जानी है) की संख्या 2.21 लाख है. उच्च विद्यालय छात्रवृत्ति योजना में एससी वर्ग के 84 बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पायी है. वहीं, प्राथमिक विद्यालय छात्रवृत्ति योजना में एससी वर्ग में 1357 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पायी है.
इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि विभाग से राशि मांगी गयी है. आने के बाद विद्यार्थियों को उनके खाते में राशि भेज दी जायेगी. इस संबंध में विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement