Advertisement
रांची : सड़क पर कचरा दिखा, तो होगी कार्रवाई
रांची : शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शनिवार को नगर आयुक्त मनोज कुमार ने सुपरवाइजरों के साथ बैठक की. नगर आयुक्त ने सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि सफाई व्यवस्था को माॅडल बनाया जायेगा. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करें कि […]
रांची : शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शनिवार को नगर आयुक्त मनोज कुमार ने सुपरवाइजरों के साथ बैठक की. नगर आयुक्त ने सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि सफाई व्यवस्था को माॅडल बनाया जायेगा. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करें कि सड़कों पर कूड़े का ढेर जमा न हो. अगर सड़क पर लंबे समय तक कूड़े का ढेर लगा रहता है, तो संबंधित क्षेत्र के सुपरवाइजर पर कार्रवाई होगी. बैठक में अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, हेल्थ ऑफिसर डॉ किरण, सिटी मैनेजर संदीप कुमार आदि उपस्थित थे.
मोहल्ले के लोगों को दें जानकारी : नगर आयुक्त मनोज कुमार ने सुपरवाइजरों से कहा कि जिस वार्ड में किसी कारण डोर टू डोर कूड़े का उठाव नहीं हो पाता है, तो उस वार्ड के सुपरवाइजर संबंधित क्षेत्र के लोगों को बतायें कि आज किसी कारणवश कूड़े का उठाव नहीं हो पाया है.
इसलिए आप कूड़े को डस्टबीन में ही रखें. कल फलां समय में निगम का वाहन कूड़ा उठाने आयेगा. तब आप कूड़े को निगम के वाहन में दे दें. कूड़े को खुले में न फेंकें़ नगर आयुक्त ने यह निर्देश भी दिया कि कुछ लोगों की आदत में ही यह शुमार हो गया है कि वे खुले में कूड़ा फेंकते हैं. ऐसे ऐसे लोगों को चिह्नित पर उन्हें नोटिस थमा कर कार्रवाई की जाये.
सिटी बजा कर लोगों को करें जागरूक : नगर आयुक्त ने कहा कि निगम के सभी वाहनों में ऑडियो सिस्टम को दुरुस्त किया जाना है, ताकि लोगों को यह पता चल जाये कि मोहल्ले में कूड़ा वाहन आया है. अगर किसी वाहन का ऑडियो सिस्टम काम नहीं कर रहा है, तो संबंधित क्षेत्र के सुपरवाइजर कर्मचारियों को सिटी बजाने के लिए दें. ताकि सिटी बजाकर कूड़े का उठाव किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement