28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : यात्रियों को मिला नया कंबल, अन्य ट्रेनों में भी कंबल, बेडशीट व तकिये जल्द बदले जायेंगे

एडीआरएम ने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की, शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई 400 नये तकिये भी दिये गये, अन्य ट्रेनों में भी कंबल, बेडशीट व तकिये जल्द बदले जायेंगे रांची : यात्रियों से लगातार गंदे कंबल व तकिया मिलने की शिकायत के बाद रेल प्रशासन ने राजधानी ट्रेन के सभी कंबल को बदल कर नये […]

एडीआरएम ने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की, शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
400 नये तकिये भी दिये गये, अन्य ट्रेनों में भी कंबल, बेडशीट व तकिये जल्द बदले जायेंगे
रांची : यात्रियों से लगातार गंदे कंबल व तकिया मिलने की शिकायत के बाद रेल प्रशासन ने राजधानी ट्रेन के सभी कंबल को बदल कर नये कंबल की आपूर्ति की है. वहीं 400 नये तकिये भी दिये गये. एडीआरएम ऑपरेशन एमएम पंडित ने बताया कि राजधानी ट्रेन में 1190 नये कंबल व 400 नये तकिये दिये गये हैं.
श्री पंडित ने बताया कि ट्रेन में यात्रियों को भविष्य में साफ कंबल व तकिया मिले, इसके लिए जिम्मेदारी भी तय कर दी गयी है. उन्होंने इस बाबत अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में उन्होंने निर्देश दिया है कि हटिया से ट्रेन में चढ़ाये जानेवाले कंबल, बेडशीट व तकिये की गुणवत्ता व सफाई की जिम्मेदारी सीडीओ आशुतोष कुमार की होगी. वहीं रांची से चढ़ाये जानेवाले बेडशीट, कंबल व तकिये की गुणवत्ता की जिम्मेदारी एके सिंह को दी गयी है. उन्होंने कहा कि अगर इस बाबत यात्रियों से कोई शिकायत मिलती है, तो इसके लिए उक्त दोनों अधिकारी जिम्मेदार होंगे.
उन्होंने इस बाबत एक सुपरवाइजरों की टीम का गठन किया है, जो प्रतिदिन हटिया व रांची स्टेशन में बेडशीट, कंबल व तकिया समय पर ट्रेन पर लोड किये जाने व उसकी गुणवत्ता की रिपोर्ट देंगे. एडीआरएम ने कहा कि जल्द ही क्रियायोग सहित अन्य ट्रेनों में भी बेडशीट, कंबल व तकिये बदले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें