Advertisement
रांची : एचटी तार में खराबी से बड़े हिस्से में ब्लैक आउट
रांची : नामकुम ग्रिड से 33 केवी लाइन में खराबी आने के चलते कोकर और विकास पीएसएस तक का एक बड़ा इलाका अंधेरे में डूब गया. बारिश शुरू होते ही कई बार बिजली की आंखमिचौनी हुई. आपूर्ति से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि लाइन ब्रेकडाउन हो गयी है, जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा […]
रांची : नामकुम ग्रिड से 33 केवी लाइन में खराबी आने के चलते कोकर और विकास पीएसएस तक का एक बड़ा इलाका अंधेरे में डूब गया. बारिश शुरू होते ही कई बार बिजली की आंखमिचौनी हुई. आपूर्ति से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि लाइन ब्रेकडाउन हो गयी है, जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.
नामकुम ग्रिड से शहर को जोड़ने वाली मुख्य एचटी लाइन बीच में कहीं फाॅल्ट हो गयी है. इसके चलते शहर के साउथ-ईस्ट इलाके के सभी उपकेंद्र एक साथ ठप हो गये और कोकर, लालपुर, बूटी मोड़ जैसे कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गयी. सूचना मिलने के बाद तार जुड़वाने का काम शुरू किया गया. जब लाइन चालू करने का प्रयास किया गया तो दोबारा फाॅल्ट आ गया. इस दौरान बिजली नहीं मिलने से शहर के आस-पास के गांवों के लोग भी परेशान रहे. 33 केवी की एक लाइन से एक दर्जन फीडर को बिजली मिलती है.
कुछ इलाकों में आपूर्ति प्रभावित : राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था बरकरार है. शुक्रवार को देर शाम हल्की बूंदाबांदी के बीच नामकुम, कोकर के आस-पास के कई इलाके, लालपुर, दीपाटोली, न्यू नगर, जयप्रकाश नगर, बूटी मोड़ इलाके में बिजली गुल रही. वहीं कडरू, पिस्का मोड़, पंडरा, कमड़े, इटकी रोड इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement