रांची : झारखंड विधानसभा परिषर में योग प्रदर्शनी के जरिये योग के महत्व और योग के इतिहास को बताया गया. यहां योग पर टच स्कीन के जरिये कुछ सवाल भी पूछे गये हैं जिसका जवाब आप दे सकते हैं. इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई योग गुरुओं की तस्वीर लगी है. योग पर उनके विचार को यहां प्रदर्शित किया गया है. इस प्रदर्शनी में कई जानकारियों को साथ- साथ योग की मुद्राओं को भी दिखाया गया है.
Advertisement
रांची विधानसभा मैदान में लगी प्रदर्शनी में जानिये योग पर सबकुछ
रांची : झारखंड विधानसभा परिषर में योग प्रदर्शनी के जरिये योग के महत्व और योग के इतिहास को बताया गया. यहां योग पर टच स्कीन के जरिये कुछ सवाल भी पूछे गये हैं जिसका जवाब आप दे सकते हैं. इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई योग गुरुओं की तस्वीर लगी है. योग […]
योग के इतिहास और क्रियाओं की जानकारी
प्रदर्शनी में योग के महत्व और इसके इतिहास की चर्चा की गयी . योग के पांच हजार साल पुरानी परंपरा, इसकी शुरुआत के साथ इसके विकास और सफर की कहानी है. योग दो हजार साल पहले किस स्थिति में था और आजादी के बाद कैसे योग पर ध्यान दिया गया. इस पर जानकारी दी गयी है. भारत में कैसे योग दिवस की शुरुआत हुई इसकी भी जानकारी इस योग प्रदर्शनी में दी गयी है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर यूएन को संबोधित करते हुए लगायी गयी है और उस दौरान पीएम मोदी की कही बातों का जिक्र है.
योग की क्रिया और सावधानियों का जिक्र
प्रदर्शनी में योग की अलग- अलग क्रियाओं का भी जिक्र है . इसमें यह बताया गया है कि इन क्रियाओं से लाभ क्या है . योग करने का बेहतर वक्त क्या है और योग से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इतना ही नहीं योग के तुरंत बाद क्या करें क्या ना करें इन बातों का भी विस्तार से जिक्र किया गया है. इस प्रदर्शनी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जिक्र है
डॉक्टर दे रहे हैं निशुल्क परामर्शन
योग प्रदर्शनी के साथ- साथ यहां यूनानी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक पद्धति के जरिये आपके सेहत की जांच की जा रही है. साथ ही आपको यहां मुफ्त दवाई भी दी जा रही है. यूनानी और होम्योपैथिक में दोपहर 1 बजे तक 60 से ज्यादा और अकेले आयुर्वेदिक में 60 से ज्यादा मरीजों को देखा जा चुका था. आयुर्वेदिक डॉ एन तिवारी ने बताया कि ज्यादातर समस्या चर्म रोग, पेट की समस्या के मरीज आये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement