24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटकी : हज यात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण

इटकी : मक्का मैरिज हॉल में रविवार को 2019 में हज यात्रा पर जानेवाले लोगों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें हज यात्रा से पूर्व की तैयारी, हवाई यात्रा, हज के अरकान के दौरान आनेवाली परेशानी, इससे बचने के उपाय, एहराम बांधने सहित अन्य जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण हज प्रशिक्षक समन्वयक हाजी […]

इटकी : मक्का मैरिज हॉल में रविवार को 2019 में हज यात्रा पर जानेवाले लोगों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें हज यात्रा से पूर्व की तैयारी, हवाई यात्रा, हज के अरकान के दौरान आनेवाली परेशानी, इससे बचने के उपाय, एहराम बांधने सहित अन्य जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण हज प्रशिक्षक समन्वयक हाजी कैसर आलम ने दिया.
उन्होंने कहा कि हज यात्रियों को अभी से ही पैदल चलने की आदत शुरू कर देनी चाहिए. उन्होंने जरूरत की सभी सामग्री साथ लेकर चलने की सलाह दी. शिविर में रांची, गुमला, खूंटी, लोहरदगा, लातेहार, रामगढ़ व सिमडेगा जिले के महिला व पुरुष हज यात्रियों ने भाग लिया.
इस अवसर पर हाजी अब्दुल वाहिद, मोहसिन, हाजी जफर, हाजी अशफाक, मेराज आलम, हाजी शाहिद, कमरोश कैसर, बबलू हाशमी, मास्टर मन्नान, जुबेर अली, मो शमीम, साजिद, नौशाद, इदरीश, इरशाद, रब्बानी, खुर्शीद, अबू नसर, तौसीफ, कारी तैय्यब, हाजी अब्दुल राजिक सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें