रांची : 16 से 30 जून तक डंगराटोली से कांटाटोली चौक होकर नामकुम जानेवाली सड़क पर रात में वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित किया जायेगा. रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक इस सड़क पर वाहनों काे प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. विश्व योग दिवस के लिए प्रधानमंत्री के रांची प्रवास के मद्देनजर केवल 20 और 21 जून की रात कांटाटोली चौक पर वाहनों के सामान्य परिचालन की अनुमति प्रदान की गयी है. 22 से 30 जून तक फिर रात में इस सड़क पर वाहनों का प्रवेश वाहनों बंद किया जायेगा. इस दौरान पाइप शिफ्टिंग का काम किया जायेगा.
Advertisement
16 से 30 जून तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक डंगराटोली होते हुए कांटाटोली से नामकुम जानेवाली सड़क पर नहीं चलेंगे वाहन
रांची : 16 से 30 जून तक डंगराटोली से कांटाटोली चौक होकर नामकुम जानेवाली सड़क पर रात में वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित किया जायेगा. रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक इस सड़क पर वाहनों काे प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. विश्व योग दिवस के लिए प्रधानमंत्री के रांची प्रवास के मद्देनजर केवल 20 […]
पाइप शिफ्टिंग का कार्य पूरा होने के बाद सर्विस लेन बनाया जायेगा. 16 से 30 जून तक बूटी मोड़ की ओर से कांटाटोली हाेते हुए बहूबाजार जाने का मार्ग खुला रहेगा. केवल लालपुर, डंगराटोली, पुरूलिया रोड की ओर से कांटाटोली हाेते हुए नामकुम जानेवाले मार्ग पर ही रात में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. फ्लाइओवर निर्माण में तेजी लाने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री द्वारा की गयी समीक्षा के बाद यह फैसला किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए 20 व 21 जून को कांटाटोली चौक पर परिवहन सामान्य रखने का फैसला
ठेकेदार ने कांटाटोली चौक नौ महीने तक बंद रखने की थी मांग, प्रशासन ने कर दिया इनकार
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कांटाटोली चौक का मुआयना करने पहुंचे डीसी और अन्य अधिकारी
मोदी कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि से कहा : ब्लॉकेज का विकल्प तलाश कर काम में तेजी लायें
यह मार्ग खुला रहेगा
16 से 30 जून तक बूटी मोड़ की ओर से कांटाटोली हाेते हुए बहूबाजार जाने का मार्ग खुला रहेगा
फ्लाइअोवर के निर्माण में देरी पर सीएम नाराज : इसके पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास ने समीक्षा के दौरान कांटाटोली फ्लाइअोवर के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जतायी. मुख्यमंत्री को फ्लाइओवर निर्माण करनेवाली कंपनी मोदी कंस्ट्रक्शन और जुडको के प्रतिनिधियों ने काम के दौरान सामने आ रही परेशानी के बारे में बताया. इस पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त राय महिमापत रे के नेतृत्व में जुडको अधिकारियों और पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख को टीम बना कर स्थल निरीक्षण कर परेशानियों का हल निकालने के लिए कहा.
नौ माह का ब्लॉकेज देने से किया मना
बैठक के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर उपायुक्त व अन्य अधिकारी दोपहर में कांटाटोली चौक पहुंचे. कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण कर रही कंपनी मोदी कंस्ट्रक्शन के पदाधिकारी ने उपायुक्त से कहा कि काम में तेजी लाने के लिए कांटाटोली चौक पर नौ माह का ब्लॉकेज चाहिए. उस दौरान इस सड़क पर यातायात पूरी तरह से बंद करना पड़ेगा. उपायुक्त ने कहा कि यह संभव नहीं है. मुख्यमंत्री ने निर्माण के दौरान लोगों की परेशानी का पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया है.
इस वजह से ब्लॉकेज का विकल्प तलाश कर काम में तेजी लाने पर काम करना चाहिए. जरूरत पड़े तो फ्लाइओवर के डिजाइन या ड्राइंग में परिवर्तन करें. ठेकेदार ने बताया कि फ्लाइओवर के लिए 40 मीटर का स्पैन और 16.6 मीटर का पुल बनाया जाना है. यह सब कार्य कांटाटोली में ही किया जाना है. इस पर अधिकारियों ने स्पैन ढालने का काम अन्यत्र करने का सुझाव दिया. कहा कि सड़क पर अस्थायी ब्लॉकेज लेकर पूरा किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement