28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइइ-एडवांस्ड का परिणाम : जमशेदपुर के अनिकेत 29वें, रांची के अंकित 30वें स्थान पर

रांची : आइआइटी रुड़की की ओर से आयोजित जेइइ एडवांस परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया. सुबह 10 बजे रिजल्ट जारी होने के बाद से वेबसाइट ठप हो गयी, फिर दोपहर बाद रिजल्ट जारी हुआ. ऑल इंडिया रैंक में 29वां रैंक हासिल कर गुडीपति अनिकेत झारखंड टॉपर बने हैं. वहीं रांची के […]

रांची : आइआइटी रुड़की की ओर से आयोजित जेइइ एडवांस परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया. सुबह 10 बजे रिजल्ट जारी होने के बाद से वेबसाइट ठप हो गयी, फिर दोपहर बाद रिजल्ट जारी हुआ. ऑल इंडिया रैंक में 29वां रैंक हासिल कर गुडीपति अनिकेत झारखंड टॉपर बने हैं. वहीं रांची के अंकित कुमार जैन एआइआर में 30वां रैंक हासिल कर झारखंड के द्वितीय टॉपर बनने में सफल रहे.

इसके अलावा अन्य कई विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल कर आइआइटी संस्थानों में अपनी सीट सुनिश्चित की है. जेइइ एडवांस परीक्षा 27 मई को आयोजित की गयी थी. रांची में इसके लिए आइऑन सेंटर तुपुदाना और टाटीसिलवे को परीक्षा केंद्र बनाया गया था.
इसमें करीब 2700 विद्यार्थी शामिल हुए थे. 38705 अभ्यर्थियों को मिली सफलता : देशभर से इस साल 1,61,319 अभ्यर्थी जेइइ एडवांस के पेपर वन और पेपर टू में शामिल हुए थे. इनमें से 38,705 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल रहे. इनमें 5,356 छात्राओं और 33349 छात्रों ने सफलता हासिल की है. सफल अभ्यर्थियों में 15,566 सामान्य कोटि से, इकोनॉमिकल वीकर सेक्शन (सामान्य कोटि) से 3,636, ओबीसी के 7,651, एससी वर्ग के 8,758 और एसटी वर्ग के 3094 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) का पंजीयन शुरू : जेइइ एडवांस के रिजल्ट घोषित होने के साथ ही आइआइटी रुड़की ने आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसमें आर्किटेक्चर संकाय से बीटेक करने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे. पंजीयन की प्रक्रिया 15 जून तक ही संचालित होगी.
ऐसे में आइआइटी रुड़की और आइआइटी खड़गपुर ने एएटी में शामिल होने के लिए जल्द से जल्द आवेदन जमा करने की बात कही है. एएटी की परीक्षा 17 जून को ली जायेगी. वहीं परीक्षा का परिणाम 21 जून को ही जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी जून के तीसरे हफ्ते से जुलाई के तीसरे हफ्ते तक जोसा (ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे.
346 अंक लाकर महाराष्ट्र के गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश टॉपर
नयी दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-रूड़की ने जेइइ (एडवांस्ड), 2019 के परिणाम की शुक्रवार को घोषणा की. इसमें महाराष्ट्र के गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश ने शीर्ष स्थान हासिल किया. दोनों पेपर देने वाले कुल 1,61,319 परीक्षार्थियों में से 38,705 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. सफल परीक्षार्थियों में 5,356 लड़कियां हैं.
महाराष्ट्र के बल्लारपुर के गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में प्रथम रहे. उन्हें 372 में से 346 अंक मिले हैं. इलाहाबाद के हिमांशु गौरव सिंह ने दूसरा और दिल्ली के अर्चित बुबना ने तीसरा स्थान हासिल किया. अर्चित बुबना हाजीपुर के रहनेवाले हैं.
शबनम सहाय लड़कियों में शीर्ष पर रहीं. उन्हें 372 में से 308 अंक मिले हैं. देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए जेइइ मेन्स की परीक्षा आयोजित की जाती है और आइआइटी में दाखिले के लिए परीक्षार्थियों को जेइइ-एडवांस्ड उत्तीर्ण करने की आवश्यकता होती है. जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में बैठने के लिए जेइइ मेन्स उत्तीर्ण करना आवश्यक है. जेइइ मेन्स का परिणाम अप्रैल में घोषित किया गया था.
उत्तीर्ण परीक्षार्थी
सामान्य श्रेणी 15,566
आर्थिक रूप से
कमजोर वर्ग 3,636
अन्य पिछड़ा वर्ग 7,651
अनुसूचित जाति 8,758
अनुसूचित जनजाति 3,094

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें