आनंद मोहन, रांची : विधानसभा में हुए नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाला में सचिव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ अधिकारियों को नोटिस भेजा है़ विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी नोटिस में इन अधिकारियों से पूछा गया है कि घोटाले की जांच कर रही न्यायिक आयोग ने आपको दोषी पाया है़ ऐसे में आप पर कार्रवाई की जाये या नही़ं इन अधिकारियों के जवाब संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में इनकी सेवा समाप्त भी कर सकती है़
Advertisement
विधानसभा नियुक्ति घोटाला में आठ अफसरों को नोटिस
आनंद मोहन, रांची : विधानसभा में हुए नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाला में सचिव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ अधिकारियों को नोटिस भेजा है़ विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी नोटिस में इन अधिकारियों से पूछा गया है कि घोटाले की जांच कर रही न्यायिक आयोग ने आपको दोषी पाया है़ ऐसे में आप पर कार्रवाई की […]
विधानसभा सचिवालय की ओर से जिन आठ अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है़, इनमें फिलहाल दो संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी है़ं वहीं छह लोग नियुक्ति के बाद से प्रोन्नति का लाभ लेते हुए उप व अवर सचिव स्तर तक पहुंच गये है़ं
दो संयुक्त सचिव रवींद्र कुमार सिंह व राम सागर पर नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने और प्रक्रिया को प्रभावित करने का आरोप है़ वहीं बाकी छह पर विधानसभा में बैक डोर से नियुक्त होने का आरोप है़ आयोग ने इनकी नियुक्ति में गड़बड़ी पायी थी़
विक्रमादित्य आयोग ने की थी जांच : विधानसभा नियुक्ति प्रोन्नति घोटाले की जांच राज्यपाल के निर्देश पर पूर्व न्यायाधीश विक्रमादित्य ने की थी़
एक सदस्यीय न्यायिक आयोग ने इस मामले में कई गड़बड़ियां पकड़ी थी़ पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी व आलमगीर आलम के कार्यकाल में लगभग छह सौ लोग अलग-अलग पद नियुक्त किये गये थे़ अनुसेवक से लेकर सहायक सहित दर्जनों पदों नियुक्ति हुई थी़ दोनों स्पीकर के कार्यकाल में नेताओं, अधिकारियों व रसूखदार लोगों के रिश्तेदारों को नियुक्त किया गया था़
राज्यपाल ने इस मामले में आयोग बना कर जांच करने का आदेश दिया था़ आयोग ने लगभग तीन वर्षों तक जांच करने के बाद रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी़ राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष को अपनी अनुशंसा के साथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है़
विधानसभा सचिवालय ने पूछा : क्यों नहीं आप पर कार्रवाई की जाये
नियुक्ति प्रक्रिया में दो संयुक्त सचिव, छह उप व अवर सचिव के अफसर थे शामिल
इनको भेजा गया है नोटिस : संयुक्त सचिव: रवींद्र कुमार सिंह और राम सागर, उप सचिव : किरण सुमन बाखला, अनुप लाल, गुरुचरण सिंह सिंकू, अवर सचिव :रीता बसावतिया, शरद सहाय, नीता कुमारी
चरणबद्ध तरीके से भेजा जायेगा नोटिस : विधानसभा में अनुसेवक, रिपोर्टर, चालक, पीए, सहायक, सुरक्षा प्रहरी, माली, फरास के पद नियुक्ति हुई थी. सभी नियुक्तियों में गड़बड़ी पायी गयी़ विधानसभा सचिवालय ने इस मामले में चरणबद्ध तरीके से नोटिस भेजने का मन बनाया है़ गलत तरीके से नियुक्त होने वाले और नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने वालों को नोटिस भेजा जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement