रांची : राष्ट्रीय खेल-2011 में करोड़ों के घोटाले मामले में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन (जेओए) के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार दूबे से पूछताछ हुई. एसीबी के अफसरों ने उनसे कुछ बिंदुओं पर जानकारी हासिल की.
Advertisement
राष्ट्रीय खेल घोटाला में एसीबी ने जेओए कोषाध्यक्ष से पूछताछ की
रांची : राष्ट्रीय खेल-2011 में करोड़ों के घोटाले मामले में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन (जेओए) के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार दूबे से पूछताछ हुई. एसीबी के अफसरों ने उनसे कुछ बिंदुओं पर जानकारी हासिल की. एसीबी के सूत्रों के अनुसार उनसे दोबारा विस्तार से पूछताछ की जायेगी. इसके बाद आगे […]
एसीबी के सूत्रों के अनुसार उनसे दोबारा विस्तार से पूछताछ की जायेगी. इसके बाद आगे निर्णय लिया जायेगा. बताया जाता है कि दुबे राष्ट्रीय खेल के दौरान आयोजन समिति से जुड़े थे. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खेल में पूर्व में कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है.
इससे पहले तत्कालीन खेलमंत्री बंधु तिर्की से भी पूछताछ हुई थी. बंधु तिर्की पर घोटाले में शामिल होने का आरोप सही पाया गया है. इसके बाद एसीबी ने सरकार से उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है. एसीबी कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है. वहीं दूसरी ओर आरके आनंद सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी जांच में आरोप सही पाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement