22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम करें और समय का भी मूल्यांकन करें : अर्जुन मुंडा

रांची : खूंटी सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह हमारी जीत नहीं बल्कि जनता की जीत है. हमें जो जनादेश मिला उसका लाभ लोगों तक पहुंचें, इसका ख्याल रखना है. काम करें और समय का भी मूल्यांकन करें. जनजातीय क्षेत्रों व समस्याएं इन चीजों के बारे में वनवासी कल्याण केंद्र वर्षों […]

रांची : खूंटी सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह हमारी जीत नहीं बल्कि जनता की जीत है. हमें जो जनादेश मिला उसका लाभ लोगों तक पहुंचें, इसका ख्याल रखना है. काम करें और समय का भी मूल्यांकन करें. जनजातीय क्षेत्रों व समस्याएं इन चीजों के बारे में वनवासी कल्याण केंद्र वर्षों से काम कर रहा है. आपके अनुभव का लाभ मंत्रालय को मिले ऐसा प्रयास किया जा रहा है. इसके लिये वनवासी कल्याण एक सेतु का काम करेगा. श्री मुंडा शुक्रवार को वनवासी कल्याण केंद्र सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मिस्टर काउंसिल की बैठक में यह आदेश दिया गया है कि सभी मंत्रालय 100 दिनों में क्या कर रहा है. उन योजनाओं को जनता के समक्ष प्रस्तुत करना है. इसके बाद एक साल और फिर पांच सालों में ऐसी योजनाएं बनायें जिसका फलाफल निकले. योजनाएं ऐसी बनें जिसमें आमजन जुड़ सकें. वहीं, राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि इस लोकसभा में चुनौतियों का सामना करते हुए हमलोगों ने मुकाम हासिल किया.
इस जीत में हमारे कार्यकर्ताओं की महती भूमिका रही. वनवासी कार्यकर्ताओं के अनुभवों को साझा कर हम सभी अपने दायित्वों को निभायेंगे. इससे पूर्व वनवासी कल्याण केंद्र के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ एचपी नारायण, सज्जन सर्राफ व प्रणय दत्त ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में विधायक डॉ जीतू चरण राम, रामकुमार पाहन, कृपा सिंह, मोहन सिंह मुंडा, डॉ सुखी उरांव, प्रदीप अग्रवाल, संदीप उरांव, पवन मंत्री, मीरा मुंडा, ओम प्रकाश अग्रवाल, केएन सिंह, कैलाश प्रसाद शर्मा जागो उरांव व जीतेश्वर मुंडा आदि शामिल थे.
कार्यकर्ताओं के परिश्रम से ही हमलोगाें ने मुकाम पाया: सुदर्शन भगत
लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि कार्यकर्ताओं के परिश्रम का फल है जो आज झारखंड बेहतर स्थिति में है. चुनाव में ऐसा लग रहा था कि एक तरफ राष्ट्रीय शक्तियां और अंतरराष्ट्रीय शक्तियां लगी हुई थीं.
लेकिन निर्णय जनता के हाथों में था. मुझे विश्वास था कि हमेशा सत्य की जीत होती आयी है और इस बार भी होगी. लोहरदगा में माओवादियों का वर्चस्व रहा है. लेकिन आज समाज के अंदर जागृति आयी है, राजनीतिक दृष्टि से भी चेतना आयी है. इसी भावना के साथ वनवासी कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद मिला.
फाइनल अभी बाकी है, विधानसभा में भी ज्यादा सीटें जीतेंगे : सुनील सोरेन
दुमका के नवनिर्वाचित सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि यह जीत हमारी नहीं आपकी है. कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है जो आज हम आपके सामने बतौर सांसद खड़े हैं. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में हमने जिस नेता को पराजित किया है वर्ष 2005 में उनके बेटे को भी हमने हराने का काम किया था. उन्होंने कहा कि फाइनल तो अभी बाकी है. विधानसभा चुनाव में भी हम ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का काम करेंगे.
काम में गलती हुई तो कान पकड़ने का भी हक है, पर सोशल मीडिया में नहीं : संजय सेठ
रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि चुनाव में मोदी विकास का लाभ हमलोगों को मिला. जनता ने विकास को सामने से देखा. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि आप संजय सेठ के पास नहीं आयेंगे, मैं आपके पास आऊंगा. लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनप्रतिनिधि चौकीदार. इतना तय है आपका सिर नहीं झुकने देंगे. आप जहां भी जायें आपको यह सुनने को नहीं मिलेगा कि आपका सांसद नहीं दिखता या काम नहीं करता है. हां, गलती होगी तो कान पकड़ने का भी अधिकार आपको है लेकिन, सोशल मीडिया में नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें