Advertisement
रांची : कोयला ट्रक छोड़ने पर रामगढ़ एसपी के रीडर व इंस्पेक्टर हटे
पुलिस मुख्यालय ने दोनों को भेजा जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट, आदेश जारी रांची : अवैध कोयला लदे ट्रक को छोड़ने के आरोप में फंसे रामगढ़ में पदस्थापित इंस्पेक्टर कमलेश पासवान व रामगढ़ एसपी के रीडर मनोज कुमार सिंह को रामगढ़ जिला बल से हटा दिया गया है. दोनों की पोस्टिंग जंगल वार फेयर स्कूल, नेतरहाट […]
पुलिस मुख्यालय ने दोनों को भेजा जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट, आदेश जारी
रांची : अवैध कोयला लदे ट्रक को छोड़ने के आरोप में फंसे रामगढ़ में पदस्थापित इंस्पेक्टर कमलेश पासवान व रामगढ़ एसपी के रीडर मनोज कुमार सिंह को रामगढ़ जिला बल से हटा दिया गया है. दोनों की पोस्टिंग जंगल वार फेयर स्कूल, नेतरहाट में की गयी है. डीजीपी के आदेश पर गुरुवार को डीआइजी कार्मिक ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया. दोनों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से हटाने की अनुशंसा हजारीबाग रेंज के डीआइजी पंकज कंबोज ने पुलिस मुख्यालय से की थी.
जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर कमलेश पासवान पूर्व में रजरप्पा थाना प्रभारी के पद पर थे. कुछ दिन पूर्व पुलिस की गश्ती पार्टी ने कोयला लदे एक ट्रक को पकड़ कर आगे की कार्रवाई के लिए थाना को सौंपा था.
लेकिन रामगढ़ एसपी के ऑफिस में गोपनीय रीडर के रूप में पदस्थापित मनोज कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर को फोन कर गाड़ी छोड़ने के लिए कहा. रीडर के कहने पर इंस्पेक्टर ने तत्काल बिना जांच-पड़ताल किये ही गाड़ी को छोड़ दिया था. इंस्पेक्टर ने यह कार्रवाई करने से पहले न ही अपने डीएसपी को सूचित किया और न ही रामगढ़ एसपी को.
जब मामला वरीय पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया, तब मामले की जांच की गयी. जांच के दौरान दोनों को कोयला लदे गाड़ी को छोड़ने का दोषी पाया गया. इसके बाद इंस्पेक्टर कमलेश पासवान और रीडर को निलंबित कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement