रांची: राजधानीवासी जाम की समस्या से त्रस्त हैं. नगर निगम शहर में पार्किग स्थलों की संख्या बढ़ाने में विफल रहा है. अब निगम ने मुख्य सड़क की खाली जगह का टेंडर कर उसे पार्किग स्थल बना दिया है. इससे रोड जाम हो रहा है.
निगम द्वारा चर्च कांप्लेक्स के सामने और रोस्पा टावर के सामने की सड़क को पार्किग स्थल बनाया गया है. जीइएल चर्च के सामने की सड़क 2.58 लाख रुपये में व रोस्पा टावर के सामने की जगह 70 हजार रुपये में ठेकेदार को दी गयी है. यहां वाहन खड़ा होने से सड़क संकरी हो गयी है और रोड जाम हो रहा है. पर, निगम इससे बेपरवाह है.
ठेकेदार मनमाना पैसे ले रहे हैं
निगम के इस पार्किग स्थल पर ठेकेदार के लोग मनमाना पैसा भी वसूल रहे हैं. यहां वाहन खड़ा करनेवालों से प्रति घंटा मोटरसाइकिल के पांच रुपये व कार के 10 रुपये वसूले जा रहे हैं. एक घंटा से अधिक वाहन खड़ा करने पर दोगुना शुल्क लिया जा रहा है. यह निगम द्वारा तय दर का उल्लंघन है.