Advertisement
रांची : परीक्षा में देरी से आक्रोश, कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया
रांची : रांची विवि में परीक्षा और परीक्षाफल में हो रही देरी से नाराज विद्यार्थियों ने मंगलवार को कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय और परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश कुमार का घेराव किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने विवि परिसर में जमकर प्रदर्शन किया. छात्र नेता कुमार रौशन के नेतृत्व में सत्र 2017-20 के विभिन्न कॉलेजों के […]
रांची : रांची विवि में परीक्षा और परीक्षाफल में हो रही देरी से नाराज विद्यार्थियों ने मंगलवार को कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय और परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश कुमार का घेराव किया.
इस दौरान विद्यार्थियों ने विवि परिसर में जमकर प्रदर्शन किया. छात्र नेता कुमार रौशन के नेतृत्व में सत्र 2017-20 के विभिन्न कॉलेजों के स्नातक के विद्यार्थी विवि परिसर पहुंचे अौर कहा कि सत्र 2017-20 की प्रथम छमाही की परीक्षा मार्च 2018 में हुई थी एवं इसका परीक्षाफल मई 2019 में आया.
इसी प्रकार द्वितीय छमाही की परीक्षा सितंबर 2018 में हुई एवं परीक्षाफल जून 2019 में आया, जबकि नियमत: प्रथम छमाही का परीक्षाफल फरवरी 2018 तक आ जाना चाहिए था एवं द्वितीय छमाही का परीक्षाफल जुलाई 2018 तक आ जाना चाहिए था, लेकिन विवि की लापरवाही का खामियाजा छात्र भुगत रहे हैं. परीक्षाफल निकालने में लगभग एक साल से ज्यादा का समय लिये जाने के कारण सैकड़ों अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अपनी बची परीक्षाओं को देने का मौका नहीं मिल पाया.
प्रदर्शन के दौरान छात्रों और परीक्षा नियंत्रक के बीच विवाद भी हुआ. जिसके बाद नाराज विद्यार्थी उनके कार्यालय कक्ष के सामने ही धरना पर बैठ गये. बाद में कुलपति ने सभी विद्यार्थियों को वार्ता के लिए बुलाया. जहां इस बात पर सहमति बनी कि जितने भी विद्यार्थियों को बची परीक्षाओं को देेने का मौका नहीं मिल पाया है, उन सबके लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जायेगी.
इस मुद्दे को परीक्षा बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा. इस अवसर पर अंकित सिंह, मोहित, राजीव चौरसिया, अंशु, विक्की सिंह, रूबी बारा, आलोक राज, सचिव एक्का, अल्बर्ट, नवीन उदित, श्याम, नितेश, मोहन, कुमार और विशाल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement