संजय
रांची : राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) में हुई नियुक्तियों की जांच का आदेश दिया गया है. निगम के अध्यक्ष सह सचिव खाद्य आपूर्ति विभाग डॉ प्रदीप कुमार ने यह आदेश दिया है. आरोप है कि निगम के प्रबंध निदेशक बालेश्वर सिंह ने लेखापाल व कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कई लोगों की नियम विरुद्ध नियुक्ति की है.
खाद्य आपूर्ति विभाग के विशेष सचिव रवि रंजन व उप सचिव आलोक त्रिवेदी को इस जांच का जिम्मा दिया गया है. जांच रिपोर्ट यथाशीघ्र देनी है. निगम के निदेशक पर्षद की बैठक मे यह खुलासा भी हुआ है कि निगम का अकाउंट भी अप-टू-डेट नहीं है. वित्तीय वर्ष 2010-11 से लेकर 2013-14 तक का हिसाब-किताब दुरुस्त नहीं है.
प्रबंध निदेशक से कहा गया है कि वह 15 अगस्त तक सारा अकाउंट अप-टू-डेट कर लें. उन पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ के तीन करोड़ रुपये का भुगतान लंबित रखा है. एमडी से कहा गया है कि वह महासंघ को तत्काल भुगतान करें. गौरतलब है कि महासंघ राज्य के जेलों में खाद्यान्न की आपूर्ति करता था. वर्ष 2012 तक के भुगतान का पैसा बाकी है.