रांची : धुर्वा डैम साइड निवासी एचइसी से रिटायर्ड विष्णुदेव बनर्जी और उनकी पत्नी ने बुधवार की शाम जब लूटपाट का विरोध किया, तब तीन अपराधियों ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में शामिल एक अपराधी पुदांग निवासी मो सरफराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार बुधवार की शाम करीब 5.30 बजे तीनों अपराधी विष्णु देव के घर में घुसे और लूटपाट करने की कोशिश की. इस दौरान उनकी पत्नी को चाकू के बल पर कब्जे में ले लिया. चिल्लाने पर चाकू से ही हमला कर दिया.
आवाज सुन कर जब विष्णु देव बनर्जी आये, तो उन पर भी हमला किया. बाद में भाग निकले. इधर, शोर सुन कर आसपास के लोग जुटे और भाग रहे अपराधियों में से एक को खदेड़ कर पकड़ा. बाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार अपराधी घर में राशि लूटपाट की मंशा से घुसे थे.पकड़े गये अपराधी ने अपना अपराध स्वीकर कर लिया है. अन्य की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.