22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक टैंकर से नहीं बुझती मोहल्ले भर की प्यास, होने लगती है छीनाझपटी

रांची : फिलहाल राजधानी के लोगों को जल संकट से निजात मिलती नहीं दिख रही है. रांची नगर निगम की ओर से विभिन्न मोहल्लों में भेजे जा रहे टैंकर नाकाफी साबित हो रहे हैं, क्योंकि लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. जैसे ही नगर निगम का एक टैंकर मोहल्ले में पहुंचता है, सैकड़ों […]

रांची : फिलहाल राजधानी के लोगों को जल संकट से निजात मिलती नहीं दिख रही है. रांची नगर निगम की ओर से विभिन्न मोहल्लों में भेजे जा रहे टैंकर नाकाफी साबित हो रहे हैं, क्योंकि लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. जैसे ही नगर निगम का एक टैंकर मोहल्ले में पहुंचता है, सैकड़ों लोग बाल्टी लेकर लाइन खड़े हो जाते हैं. भीड़ ज्यादा होने के कारण कई लोगों को पानी नहीं मिल पाता है. शुक्रवार को हरमू हाउसिंग कॉलोनी और मधुकम स्थित स्वर्णजयंती नगर में कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला.

मधुकम स्थित स्वर्णजयंती नगर में लगभग 700 से अधिक घराें की बोरिंग सूख गयी है. घनी आबादी होने व पर्याप्त टैंकर नहीं आने के कारण लोगों को बमुश्किल एक-दो बाल्टी ही पानी मिल पा रहा है. एक टैंकर से पानी आने के कारण मोहल्ला के लोग आपस में भीड़ जाते हैं. शुक्रवार को भी ऐसी ही नौबत रही, लेकिन नोकझोंक के बाद मामला शांत हो गया.
वहीं, हरमू हाउसिंग कॉलोनी में भी लोग पानी के लिए आपस में भिड़ते दिखे. हरमू बाजार में शुक्रवार को नगर निगम की ओर से एक टैंकर भेजा गया, लेकिन वह पर्याप्त नहीं था. टैंकर के पहुंचने से पहले ही लोग बाल्टी लाइन में लगाकर इंतजार कर रहे थे. जब टैंकर पहुंचा, तो पानी लेने के लिए अफरातफरी मच गयी. इस कारण कई लोगों को पानी नहीं मिल पाया.
हरमू हाउसिंग कॉलोनी
और मधुकम के स्वर्णजयंती नगर में परेशानी ज्यादा
कई जगहों पर पहले पानी लेने के लिए आपस में
झगड़ने लगते हैं लोग
देर रात तक पानी की व्यवस्था में लगे रहते हैं लोग
राजधानी में पानी संकट से जूझ रहे लोगाें को दिन के साथ-साथ रात में भी पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. रात में मोहल्ला के लोगों को एचवाइडीटी के पास कतार में खड़े होकर पानी लेते देखा जा सकता है. सबसे ज्यादा परेशानी मधुकम व हरमू इलाके में है. यहां पानी के लिए लोग दिन से लेकर रात तक व्यवस्था में लगे रह रहे हैं. स्कूल की छुट्टी के कारण लोगों को परेशानी थोड़ी कम है, लेकिन एक सप्ताह बाद जब स्कूल खुल जायेंगे, तो परेशानी और बढ़ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें