17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आयोग के आदेश का पूरी तरह किया पालन : डीसी

रांची : चुनाव के दौरान निर्वाचन क्षेत्र रांची में फ्लाइंग स्कवाॅयड एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम डिएक्टिवेट किये जाने को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पूछे गये स्पष्टीकरण का जवाब उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने भेज दिया है. कहा है कि मतदान से दो-तीन दिन पूर्व रांची जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोग द्वारा […]

रांची : चुनाव के दौरान निर्वाचन क्षेत्र रांची में फ्लाइंग स्कवाॅयड एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम डिएक्टिवेट किये जाने को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पूछे गये स्पष्टीकरण का जवाब उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने भेज दिया है.
कहा है कि मतदान से दो-तीन दिन पूर्व रांची जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का चुनाव के दौरान घटना व अवैध खर्च पर रोक लगाने के लिये सार्थक प्रयास किये गये हैं. उसके फलस्वरूप चुनाव के दौरान एक करोड़ 25 लाख सात हजार 340 रुपये नकद बरामद किये गये. रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया गया. उपायुक्त ने पत्र में कहा है कि 29 अप्रैल 2019 को लोहरदगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मांडर विधानसभा में मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर वीवीपैट के बदले जाने के कारण सेक्टर व जोनल पदाधिकारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
यही वजह रही कि रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान सुगमतापूर्वक संपन्न कराने के लिये एहतियातन बीडीओ, सीओ व कार्यपालक दंडाधिकारी को जोनल दंडाधिकारी का दायित्व दिया गया. ताकि जरूरत पड़ने पर अविलंब वीवीपैट को बदला जा सके.चूंकि, बीडीओ, सीओ व कार्यपालक दंडाधिकारी फ्लाइंग स्कवॉयड के 18 दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त थे. इसलिए उसके स्थान पर प्रत्येक प्रखंड एवं अंचल में तीन दंडाधिकारी सहित कुल 48 दंडाधिकारियों को छह मई 2019 की शाम पांच बजे की अवधि तक के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें