Advertisement
रांची :योगेंद्र साव के खिलाफ दर्ज केस की समीक्षा शुरू
रांची : पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के खिलाफ दर्ज केस की समीक्षा पुलिस अधिकारियों ने शुरू कर दी है. समीक्षा के दौरान पुलिस अधिकारी यह जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रहे हैं कि योगेंद्र साव के खिलाफ कितने केस दर्ज हैं और कितने केस में उनके खिलाफ आरोप सही पाये गये हैं. आरोप सही […]
रांची : पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के खिलाफ दर्ज केस की समीक्षा पुलिस अधिकारियों ने शुरू कर दी है. समीक्षा के दौरान पुलिस अधिकारी यह जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रहे हैं कि योगेंद्र साव के खिलाफ कितने केस दर्ज हैं और कितने केस में उनके खिलाफ आरोप सही पाये गये हैं.
आरोप सही पाये जाने के बाद मामले में चार्जशीट दाखिल हुआ या नहीं. मामले में न्यायालय से वारंट जारी है या नहीं है. किस जिला की पुलिस के पास कितने केस योगेंद्र साव को रिमांड करने के लिए लंबित है. संबंधित बिंदुओं पर समीक्षा के बाद जिन मामले में योगेंद्र साव को रिमांड पर नहीं लिया गया है, पुलिस उन सभी केस में योगेंद्र साव को रिमांड करेगी. इसके बाद संबंधित मामले में योगेंद्र साव के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि योगेंद्र साव ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पूर्व में न्यायालय में सरेंडर कर दिया. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. योगेंद्र साव के खिलाफ दर्ज सभी मामले को रांची ट्रांसफर कर दिया गया है. इसलिए पुलिस अधिकारियों ने उनके खिलाफ दूसरे जिलों में भी दर्ज केस की समीक्षा शुरू की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement