17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मेन रोड में ई-रिक्शा लगा रहे जाम, नहीं हो रही कार्रवाई

रांची : मेन रोड के अलबर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, कचहरी चौक, शहीद चौक के पास ई-रिक्शा चालकों ने अवैध रूप से स्टैंड बना लिया है. इससे हर वक्त मेन रोड में जाम की स्थिति बनी रहती है. इसके बावजूद इनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती है. दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस और रांची […]

रांची : मेन रोड के अलबर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, कचहरी चौक, शहीद चौक के पास ई-रिक्शा चालकों ने अवैध रूप से स्टैंड बना लिया है. इससे हर वक्त मेन रोड में जाम की स्थिति बनी रहती है.
इसके बावजूद इनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती है. दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस और रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट अफसर एक-दूसरे पर ई-रिक्शों को प्रश्रय देने का आरोप लगाते रहते हैं.
रांची नगर निगम ने ई-रिक्शा चालकों को व्यवस्थित करने के लिए उन्हें अलग-अलग सड़कों पर चलने का रूट पास जारी किया है, लेकिन कोई भी ई-रिक्शा चालक रूट पास का पालन नहीं करता है.
जिसको जहां मन करता है, उस रूट में घुस जाता है. पीक आवर में मेन रोड से ओवरब्रिज के बीच करीब 300 से अधिक ई-रिक्शा चलते हैं. जबकि, इस रूट पर नगर निगम ने महज 64 ई-रिक्शा को रूट पास जारी किया है. यही वजह है कि मेन रोड अक्सर जाम रहता है.
ट्रैफिक पुलिस करती है अपना काम : ट्रैफिक पुलिस ने रोड क्लियर रखने के लिए मेन रोड में फुटपाथ वालों को वाइट लाइन के अंदर कपड़ा, जूता-चप्पल, बैग वालों को दुकान लगाने की अनुमति दी है. यह अनुमति कचहरी रोड स्थित अटल स्मृति वेंडर मार्केट में शिफ्ट करने तक दी गयी है. ट्रैफिक पुलिस रोड में दुकान वालों को हमेशा ठीक भी करती रहती है, लेकिन ई-रिक्शा चालक जहां-तहां वाहन लगा कर सवारी उतारते और बैठाते हैं, जिससे मेन रोड में जाम लगता है़
सर्जना चौक के पास ई-रिक्शा के कारण कट जाता है चालान : सर्जना चौक के पास ई-रिक्शा का स्टैंड बना होने के कारण वे लोग आधा रोड घेर लेते हैं, जिससे मेन रोड से काली मंदिर के ओर जानेवाले वाहन चालकों को परेशानी होती है. यहां ग्रीन सिग्नल होने के बाद भी ई-रिक्शा के कारण वाहनों को रुक जाना पड़ता है, उसी बीच रेड लाइट हो जाता है. इस कारण वाहनों का ई-चालान कट जाता है.
कचहरी चौक पर इंफोर्समेंट अफसर और ट्रैफिक पुलिस के बीच हुआ था विवाद : एक सप्ताह पहले कचहरी चौक के पास से ई-रिक्शा चालकों को निगम के इंफोर्समेंट अफसरों ने खदेड़ दिया था. उस दौरान ट्रैफिक पुलिस और इंफोर्समेंट अफसरों के बीच झड़प भी हुई थी. इंफोर्समेंट अफसरों का आरोप था कि ट्रैफिक पुलिस को ई-रिक्शा वाले नजराना पहुंचाते हैं, जिस कारण वे लोग ई-रिक्शा वालों पर मेहरबान रहते हैं.
600 से अधिक ई-रिक्शा चलते हैं मेन रोड में
रांची जिला ई-रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने बताया कि मेन रोड में करीब 600 ई-रिक्शा आते हैं. इस कारण जाम लगता है. कोई स्टैंड नहीं होने के कारण वे जहां-तहां लगाते हैं. जब ट्रैफिक पुलिस पकड़ती है, तो दो से तीन हजार तक जुर्माना लगा देती है, जो गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें