Advertisement
रांची : चेन छिनतई करनेवाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक फरार
रांची : राजधानी में चेन छिनतई करनेवाले एक गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि एक सदस्य फरार है. सेवा सदन अस्पताल के पास सोमवार की दोपहर खुशबू सिंह नामक महिला से इस गिरोह ने चेन छिनतई की थी़ इस छिनतई में शामिल एक नाबालिग व स्कूटी सवार युवक को कोतवाली […]
रांची : राजधानी में चेन छिनतई करनेवाले एक गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि एक सदस्य फरार है. सेवा सदन अस्पताल के पास सोमवार की दोपहर खुशबू सिंह नामक महिला से इस गिरोह ने चेन छिनतई की थी़ इस छिनतई में शामिल एक नाबालिग व स्कूटी सवार युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ जबकि चेन छिनतई करने वाला हिंदपीढ़ी के निजाम नगर मोती मसजिद के समीप रहनेवाला मो कलाम का पुत्र मो इरफान फरार है.
गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से पुलिस ने साढ़े दस ग्राम के सोने की चेन व छिनतई में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है़ नाबालिग ने पुलिस को बताया कि सोमवार को उनलोगों ने सेवा सदन के पास महिला से चेन छिनतई की थी़ भुक्तभोगी महिला खुशबू सिंह वर्तमान में दिल्ली में रहती है जबकि वह मूल रूप से गुमला की रहनेवाली है़
खुशबू सिंह ने अपनी मां काे इलाज के लिए सेवा सदन अस्पताल में भरती कराया है़ वह पार्किंग में कार लगा कर सेवा सदन अस्पताल जा रही थी, तभी स्कूटी सवार मो इरफान व नाबालिग ने उनके गले से चेन छीन ली और फरार हो गये. इस बाबत महिला ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस हरकत मेें आयी और हिंदपीढ़ी के निजाम नगर में छापामारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया़
नशा करने के बाद किसी की भी बाइक लेकर करते हैं छिनतई : कोतवाली इंस्पेक्टर श्यामा नंद मंडल ने बताया कि गिरोह में शामिल लड़के नशे का सेवन करते हैं. इस दौरान किसी का भी वाहन लेकर वे छिनतई करने निकल पड़ते हैं. जिस स्कूटी मालिक को पुलिस ने पकड़ा है, वह भी नशा करने गिरोह के सदस्यों के पास आया था. वह जब नशा कर रहा था, तब मो इरफान व नाबालिग उसकी स्कूटी लेकर सेवा सदन की ओर गये और चेन छिनतई कर वापस आ गये. इधर, फरार मो इरफान के पिता मो कलाम ने कहा कि वह बेटे की हरकत से परेशान हैं और उसे जेल भेजना चाहते हैं.
विद्यानगर हरमू के ज्वलर्स दुकान में बेचते हैं चेन : गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया कि वे लोग चेन छिनतई करने के बाद विद्यानगर हरमू स्थित एक ज्वेलर्स दुकान मेें जेवर बेचते हैं. दुकानदार तुंरत उसे गला कर दूसरा जेवर बना कर बेच देता है. पुलिस जल्द ही उस दुकान के संचालक को भी गिरफ्तार करेगी़
तीन अन्य छिनतई की बात स्वीकारी : आरोपियों ने बताया कि उनलोगों ने एक मई को काले रंग के पल्सर से हरमू मुक्ति धाम बिजली ऑफिस के पास से हटिया सिंह मोड़ निवासी महेश प्रसाद सिन्हा की पत्नी शशि किरण का पर्स छीना था़ इसके पहल सहजानंद चौक के पास अंजु सुनिता गाड़ी व आनंदपुरी के पास ममता सिंह से पर्स व मोबाइल छीना था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement