Advertisement
सिल्ली के बड़ाचांगडू में हाथियों का उत्पात
सिल्ली : प्रखंड के बड़ाचांगड़ू में सोमवार की रात हाथियों ने उत्पात मचाया. मोहनू महतो का घर उजाड़ दिया. मोहनू ने गड्ढे में छिप कर जान बचायी. इसके बाद हाथी बड़ाचांगडू मिडिल स्कूल का दरवाजा तोड़ कर पांच क्विंटल धान चट कर गये. भरत महतो व सालुआ देवी का भी घर क्षतिग्रस्त कर दिया. करीब […]
सिल्ली : प्रखंड के बड़ाचांगड़ू में सोमवार की रात हाथियों ने उत्पात मचाया. मोहनू महतो का घर उजाड़ दिया. मोहनू ने गड्ढे में छिप कर जान बचायी.
इसके बाद हाथी बड़ाचांगडू मिडिल स्कूल का दरवाजा तोड़ कर पांच क्विंटल धान चट कर गये. भरत महतो व सालुआ देवी का भी घर क्षतिग्रस्त कर दिया. करीब एक घंटा तक उत्पात मचाने के बाद ग्रामीणों ने मशाल के सहारे हाथियों को धरमपुर के जंगल में खदेड़ दिया. मंगलवार को हाथी जंगल में ही जमे रहे. इधर, हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत है. लोग रतजगा कर रहे हैं. मंगलवार को वनपाल जगत उरांव ने बड़ाचांगडू का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया. प्रभावितों से मिल कर प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
हाथी की चपेट में अाने से बचे वार्ड सदस्य : पतराहातू पंचायत के वार्ड आठ के सदस्य मुकेश साहू सोमवार की रात हाथियों की चपेट में आने से बचे. उन्होंने बताया कि रात में बड़ाचांगडू से काम करा कर बाइक से पतराहातू लौट रहे थे. इको पार्क के समीप हाथियों से सामना हो गया. वे सावधानी से बाइक मोड़ कर दूर चले गये. जब हाथी सड़क से पार हो गये, तो उन्होंने राहत की सांस ली. इसके बाद इन्हीं हाथियों ने बड़ाचांगडू में जाकर उत्पात मचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement