Advertisement
रांची : जल संकट : पेयजल विभाग के अधीक्षण और कार्यपालक अभियंताओं का अवकाश रद्द
रांची : राज्य में जल संकट की स्थिति को देखते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सभी अधीक्षण एवं कार्यपालक अभियंताओं का अवकाश रद्द कर दिया गया है. अगले आदेश तक अवकाश रद्द रहेगा. यह निर्देश विभागीय सचिव आराधना पटनायक ने नेपाल हाउस सचिवालय में अधीक्षण एवं कार्यपालक अभियंताओं के साथ वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के दौरान […]
रांची : राज्य में जल संकट की स्थिति को देखते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सभी अधीक्षण एवं कार्यपालक अभियंताओं का अवकाश रद्द कर दिया गया है. अगले आदेश तक अवकाश रद्द रहेगा. यह निर्देश विभागीय सचिव आराधना पटनायक ने नेपाल हाउस सचिवालय में अधीक्षण एवं कार्यपालक अभियंताओं के साथ वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के दौरान दिया.
उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो बिना सचिव की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने यह निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा एसटी-एसटी एवं पीजीटी टोले में मिनी वाटर सप्लाई स्कीम को पूरा करने एवं वृहद जलापूर्ति की चालू योजनाओं को पूर्ण करने के आलोक में लिया गया है. उन्होंने कहा कि पीजीटी आदिम जनजाति टोले में 100 योजनाएं पूर्ण कर ली गयी हैं. कार्यपालक अभियंता निरीक्षण कर प्रतिवेदित करेंगे. साथ ही साथ उपायुक्त को भी अवगत कराएंगे.
श्रीमती पटनायक ने कहा कि पीजीटी की सभी 2250 योजनाएं 15 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जायें. एसटी-एसटी टोले में 15 जून तक निविदा के उपरांत कार्यादेश की कार्रवाई पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि मई माह में नौ पूर्ण हुए जलापूर्ति योजनाओं का अविलंब वाटर कनेक्शन कर लें. उन्होंने प्रत्येक जिला में कार्यपालक अभियंता, उपायुक्त से समन्वय स्थापित कर छह मई को मुखिया एवं जलसहिया के साथ बैठक कर पंचायतवार पूर्ण हुए योजनाओं से टोलों के अच्छादन का प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही साथ अनाच्छादित टोलों को आच्छादित करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर विभाग को अवगत करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement