33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : चंद्रप्रकाश ने छोड़ा मंत्री पद, रघुवर कैबिनेट में 10 मंत्री

मुख्यमंत्री व स्पीकर से मिल कर सौंपा इस्तीफा, सीएम ने राज्यपाल को भेजी अनुशंसा सदन में आजसू के तीन विधायक, तमाड़ विधायक विकास मुंडा हो गये हैं बागी सीएम ने सांसद की भूमिका बखूबी निभाने के लिए चंद्र प्रकाश को शुभकामनाएं दी रांची : राज्य के जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने […]

मुख्यमंत्री व स्पीकर से मिल कर सौंपा इस्तीफा, सीएम ने राज्यपाल को भेजी अनुशंसा
सदन में आजसू के तीन विधायक, तमाड़ विधायक विकास मुंडा हो गये हैं बागी
सीएम ने सांसद की भूमिका बखूबी निभाने के लिए चंद्र प्रकाश को शुभकामनाएं दी
रांची : राज्य के जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने मंगलवार को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री रघुवर दास को सौंप दिया. इधर, मुख्यमंत्री श्री दास ने मंगलवार को ही देर शाम श्री चौधरी का त्यागपत्र स्वीकार करने के लिए अपनी अनुशंसा राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को भेज दी है़
साथ ही मुख्यमंत्री ने श्री चौधरी को सांसद की भूमिका बखूबी निभाने के लिए शुभकामनाएं दी है़ं मंत्री के रूप में सरकार में सहयोग देने के लिए आभार भी व्यक्त किया है़ श्री चौधरी के इस्तीफे के बाद रघुवर कैबिनेट में फिलहाल 10 मंत्री रह गये है़ं दो मंत्री पद खाली हो गये है़ं मालूम हो कि श्री चौधरी ने गिरिडीह संसदीय सीट से चुनाव जीतने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दिया है़
इधर, सदन में आजसू के चार विधायक थे़ श्री चौधरी के इस्तीफे के बाद तीन विधायक बचे है़ं हालांकि तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी है़ श्री चौधरी ने स्पीकर दिनेश उरांव से मिल कर विधायकी से भी इस्तीफा दे दिया है़
वह रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे़ उन्होंने कहा कि रामगढ़ के लोगों से जुड़ाव बना रहेगा़ रामगढ़ के लोगों के प्यार, आशीर्वाद एवं स्नेह का नतीजा है कि दायित्वों का विस्तार करने के लिए गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के सांसद के रूप में उनको चुना है.
उन्होंने कहा कि रामगढ़ जन्मस्थली एवं कर्मस्थली रही है़ आज हमें गिरिडीह की जनता ने अपना भरपूर सहयोग और समर्थन दिया है, उसमें रामगढ़ की भूमिका उल्लेखनीय है. अब मेरी जवाबदेही बढ़ गयी है. गिरिडीह के लोगों की भावनाओं के अनुरूप दायित्वों का निर्वहन करने का प्रयास करूंगा.
कैबिनेट की बैठक में हुए शामिल, फिर दिया इस्तीफा : मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में श्री चौधरी शामिल हुए़ इसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंपा़ श्री चौधरी का बतौर राज्य सरकार के मंत्री के रूप में यह आखिरी कैबिनेट था़ कैबिनेट के बाद मंत्री सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, राज पालिवार, रामचंद्र चंद्रवंशी, डॉ नीरा यादव, लुइस मरांडी, अमर बाउरी और रणधीर सिंह ने सांसद को बधाई दी़
सुबह में सुदेश से मिले चंद्रप्रकाश, फिर हुआ फैसला : मंगलवार को सुबह श्री चौधरी ने आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो से उनके आवास पर मुलाकात की़
इसके बाद मंत्री पद से इस्तीफा देने को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई़ पार्टी अध्यक्ष ने उन्हें मंत्री के तौर पर अपनी जवाबदेही सफलतापूर्वक निभाने के लिए बधाई दी़ उल्लेखनीय है कि श्री चौधरी रामगढ़ विधानसभा से लगातार तीन बार विधायक के रूप में चुन कर आये थे़ उन्होंने 2005, 2009 और 2014 में रामगढ़ विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें