रांची : रिम्स में अब मस्तिष्क की जटिल बीमारियों का बेहतर इलाज हो सकेगा, क्योंकि यहां न्यूराेलॉजी विभाग की स्थापना की जा रही है. न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अनीसा थॉमस ने याेगदान भी दे दिया है. रिम्स के निदेशक डाॅ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि विभाग में दूसरे न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सुरेंद्र कुमार का चयन भी हुआ है. वह एक जुलाई को रिम्स में योगदान दे देंगे.
राज्य न्यूरोलॉजिस्ट की संख्या कम : डाॅ अनीसा : न्यूरोलॉजिस्ट डाॅ अनीसा थॉमस ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में न्यूरोलॉजिस्ट की संख्या बहुत कम है. सरकारी अस्पताल में न्यूरोलॉजी का सेटअप नहीं है, जिसके कारण गरीब मरीजों को निजी अस्पताल में इलाज करान पड़ता है.
राजधानी के निजी अस्पताल में सेवा देते हुए देखने को मिला कि ब्रेन स्ट्रोक व लकवा के मरीज जब आते थे, तो इलाज का खर्च पूछते थे. अब रिम्स में न्यूरोलॉजी विभाग के खुलने से सबसे ज्यादा गरीब मरीज को फायदा होगा. डॉ अनीसा ने बताया कि जब तक न्यूरोलॉजी विभाग पूरी तरह तैयार नहीं होता, तब तक वह ओपीडी में मरीजों की सेवा करेंगी. डाॅ अनीसा थाॅमस मूलत: केरल की रहने वाली हैं.