Advertisement
रांची : आइटीआइ कर्मियों को चार माह से वेतन नहीं
कर्मियों ने विभागीय सचिव व निदेशक को मामले से अवगत कराया रांची : राज्य भर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के कर्मियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है. किसी-किसी आइटीआइ में दो माह से वेतन नहीं मिला है. इस वजह से कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है. इस मामले से कर्मियों ने […]
कर्मियों ने विभागीय सचिव व निदेशक को मामले से अवगत कराया
रांची : राज्य भर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के कर्मियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है. किसी-किसी आइटीआइ में दो माह से वेतन नहीं मिला है. इस वजह से कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है. इस मामले से कर्मियों ने विभागीय सचिव व निदेशक को अवगत करा दिया है.
साथ ही वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है. इस मामले को अब झारखंड राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ ने भी गंभीरता से लिया है. संघ ने सरकार से जल्द से जल्द वेतन की राशि का आवंटन करने का आग्रह किया है.
कर्मियों का कहना है कि राज्य में करीब 20 नये आइटीआइ हैं, जहां योजना मद से वेतन की राशि का आवंटन होता है. इसके अलावा भी अन्य आइटीआइ में किसी-किसी ट्रेड के अनुदेशकों का वेतन योजना मद से मिलता है. यहां योजना मद से वेतन की राशि का आवंटन ही नहीं हुआ है.
यह स्थिति मार्च से ही है. मार्च में भी बड़ी संख्या में कर्मियों को वेतन नहीं मिला, फिर नये वित्तीय वर्ष में भी आवंटन की फाइल लटकी रह गयी. अब तक विभाग में संचिका पड़ी हुई है. इस पर कोई निर्णय नहीं हो सका है. ऐसे में इन कर्मियों का वेतन नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement