Advertisement
महज आधे घंटे बरसा पानी, इतने में ही रांची की सड़कें बन गयीं तालाब, खराब मौसम के कारण दो विमानों का बदला रूट
मॉनसून के पहले खुली नगर निगम की पोल, जल निकासी की व्यवस्था हुई फेल मंत्री व मेयर ने 10 जून से पहले नालों की सफाई का दिया था आदेश, अब तक सोया है नगर निगम बारिश के बाद अपर बाजार की दुकानों में घुसा नालियों का गंदा और बदबूदार पानी सड़क पर वाहन लेकर निकले […]
मॉनसून के पहले खुली नगर निगम की पोल, जल निकासी की व्यवस्था हुई फेल
मंत्री व मेयर ने 10 जून से पहले नालों की सफाई का दिया था आदेश, अब तक सोया है नगर निगम
बारिश के बाद अपर बाजार की दुकानों में घुसा नालियों का गंदा और बदबूदार पानी
सड़क पर वाहन लेकर निकले लोग हुए परेशान पैदल चलनेवाले भी हलकान
रांची : महज आधे घंटे की बारिश ने सोमवार शाम राजधानी की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी. यह साफ हो गया कि रांची नगर निगम ने मॉनसून की बारिश के लिए अब तक कोई तैयार नहीं की है. शाम 4:30 बजे शुरू हुई बारिश 5:00 बजे थमी. तब तक शहर की कई सड़कें तालाब बन चुकी थीं, क्योंकि बारिश का पानी नालियों में जाने के बजाय सड़क पर बह रहा था. वहीं, महीनों से कचरे से अटी नालियों से पानी की धार फव्वारा बन कर फूट रही थी. इधर, सड़कों पर पैदल चलनेवाले और वाहन लेकर निकले लोगों को जगह-जगह परेशानी का सामना करना पड़ा.
गौरतलब है कि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह और मेयर आशा लकड़ा ने चार दिन पहले रांची नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसमें नगर निगम अधिकारियों को आदेश दिया गया था कि 10 जून से पहले शहर के सभी छोटी-बड़ी नालियों की सफाई कर ली जाये, ताकि शहर में जलजमाव का असर न दिखे. हालांकि, इस आदेश के बाद भी अब तक नालियों की सफाई में तेजी नहीं आयी है. नतीजतन 30 मिनट की बारिश ने ही शहर की सड़काें को तालाब में तब्दील कर दिया.
खराब मौसम के कारण दो विमानों का रूट बदला
रांची : खराब मौसम के कारण सोमवार को रांची से उड़नेवाले दो विमान की उड़ान सेवा प्रभावित हुई. एयर इंडिया का रांची-रायपुर विमान रायपुर न जाकर सीधे कोलकाता चला गया. वहीं इंडिगो की दिल्ली-रांची-पटना विमान भी रांची में नहीं उतर पाया था. यह विमान सीधे कोलकाता चला गया. मौसम सामान्य होने के बाद यह विमान रांची में लैंड हुआ. इसके बाद यह विमान पटना गया और वहां से रांची आने के बाद सीधे दिल्ली के लिए उड़ गया. यह विमान लगभग दो घंटे से अधिक लेट रहा. उधर, दिन में व रात में आनेवाले विमानों की आवाजाही सामान्य दिनों की तरह ही हुई.
बारिश के बाद शहर का हाल
श्रद्धानंद रोड में नालियों की सफाई नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर ही थम गया. जैसे ही बारिश तेज हुई, बारिश का यह पानी सड़क से उफनते हुए कई दुकानों में घुस गया.
लाइन टैंक रोड के समीप एक माह पहले ही नगर निगम द्वारा नाली का निर्माण कराया गया था. लेकिन, बिना प्लानिंग के बनी इस नाली में बारिश का पानी जमा हो गया. जैसे ही पानी का फ्लो बढ़ा, नाली से निकलता हुआ पानी सड़कों पर थम गया. ऐसा ही नजारा ओल्ड एचबी रोड में मां तारा स्वीट के सामने का था. यहां भी सड़क ने तालाब का रूप धारण कर लिया था.
लालपुर चौक के समीप आंधी पानी के कारण एक पेड़ की टहनी एंबुलेंस पर गिर गयी. हालांकि, इससे किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
मेन रोड में भी गुड बुक्स के सामने सड़क पर पेड़ की डाली गिर गयी. हालांकि, पेड़ के नीचे किसी के नहीं खड़े होने के कारण किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. वहीं, नालियों के पूरी तरह से जाम होने के कारण मेन रोड में भी बारिश का पानी नाली से उफनता हुआ सड़कों पर बहने लगा.
बारिश के कारण सेवा सदन अस्पताल के समीप सड़क पर नाली से निकला हुआ बदबूदार और मटमैला पानी जमा हो गया. एक घंटा तक यह पानी सड़क पर जस का तस जमा रहा. इससे सड़क से आने-जानेवाले लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
रांची : रिम्स इमरजेंसी सहित कई वार्ड में घुसा पानी, मरीजों को हुई परेशानी
रांची : भारी बारिश के कारण सोमवार शाम को रिम्स इमरजेंसी के साथ-साथ कई वार्ड में पानी भर गया. इससे मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई.
गंभीर अवस्था में आये मरीज को भर्ती करने व डॉक्टरों को इलाज करने मेेें दिक्कत हो रही थी. जानकारी मिलने के बाद रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह भी इमरजेंसी पहुंचे. ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टरों ने निदेशक को बताया कि जब भी हल्की बारिश होती है, इमरजेंसी में पानी भर जाता है.
इमरजेंसी के ऑपरेशन थियेटर काे भी जूनियर डाॅक्टरों को दिखाया, जिसमें पानी भरा हुआ था. निदेशक ने पीएचइडी के इंजीनियर को तत्काल इमरजेंसी आने को कहा. उन्होंने कहा कि रिम्स मेंटेनेंस के नाम पर पीएचइडी को हर माह पेमेंट करता है, इसके बाद यह हाल क्यों है? सामने खड़ा होकर पानी की सफाई कराने को कहा. इधर, न्यूराे विभाग के कॉरिडाेर में भर्ती मरीजों को भी बारिश के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके बाद मरीज के परिजन उनको शिफ्ट करने के लिए मशक्कत करते रहे.
बिशप स्कूल के पास पेड़ गिरा
रांची : सोमवार शाम हुई बारिश के दौरान चली तेज हवा से बिशप स्कूल, बहूबाजार के समीप पेड़ गिर गया. इससे रोड पूरी तरह जाम हो गया.
कोकर से बहूबाजार की ओर जानेवाले वाहनों को डंगराटोली की ओर डाइवर्ट कर दिया गया था, जबकि बहूबाजार से कांटाटोली की ओर आनेवाले वाहनों को कर्बला चौक की ओर डाइवर्ट कर दिया गया था. इस कारण कर्बला चौक व डंगरा टोली चौक की ओर जानेवाला रोड पूरी तरह प्रभावित हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement