Advertisement
रांची़ : कर्मियों ने बैठक में लिया आंदोलन का निर्णय
रांची़ : झारखंड राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हेहल में हुई. अध्यक्षता विक्रांत कुमार ने की. बैठक में कर्मचारियों ने वेतन की समस्या को उठाया. कर्मियों ने कहा कि चार-पांच माह से वेतन नहीं दिया गया है. आवंटन के अभाव में कर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा […]
रांची़ : झारखंड राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हेहल में हुई. अध्यक्षता विक्रांत कुमार ने की. बैठक में कर्मचारियों ने वेतन की समस्या को उठाया. कर्मियों ने कहा कि चार-पांच माह से वेतन नहीं दिया गया है. आवंटन के अभाव में कर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है. बैठक में सभी जिले से प्रतिनिधि आये थे. उन्होंने सरकार की कार्य प्रणाली को लेकर नाराजगी व्यक्त की.
बैठक के दौरान नवनिर्मित संस्थानों में प्रतिनियुक्ति, प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार, कर्मचारियों की समस्या पर विभागीय निष्क्रियता, वेतन आदि को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. यह भी कहा गया कि समस्याअों से निदेशक व सचिव को अवगत कराया जायेगा. इसके बाद आंदोलन किया जायेगा. बैठक में महासचिव कमलेश्वर रविदास, संयुक्त महासचिव खतिरन टोपनो, उपाध्यक्ष शकील अख्तर, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार नापित सहित प्रांतीय व आइटीआइ शाखा के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement