रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (टीजीटी) के 505 पदों पर चयनित अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की प्रक्रिया शनिवार को शुरू हुई. पहले दिन 9 विषयों के कुल 131 पदों पर 128 शिक्षकों की काउंसेलिंग को पूरा किया गया.
निर्धारित सीटों में से नागपुरी में एक, एक फिजिकल एजुकेशन और एक अभ्यर्थी वाणिज्य विषय में अनुपस्थित रहे. शहीद चौक स्थित शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला स्कूल परिसर में सुबह से ही अभ्यर्थी प्रमाणपत्रों की जांच के लिए जुटने लगे थे. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से चयनित अभ्यर्थियों के लिए रूम नंबर एक से पांच तक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की निगरानी में काउंसेलिंग संपन्न हुई.