रांची : आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शनिवार को भव्य स्वागत किया गया. टर्मिनल बिल्डिंग से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने जयकारे लगाये और 51 किलो का माला भेंट किया. कार्यकर्ताओं में पुष्प गुच्छ देने और सेल्फी लेने की होड़ मची थी. इसमें महिला कार्यकर्ता भी पीछे नहीं रहीं.
अर्जुन मुंडा को अपने वाहन तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वाहन के दरवाजे पर खड़े होकर उन्होंने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. वहीं, जमशेदपुर से आये ताशा पार्टी व ढोल नगाड़ा से एयरपोर्ट गूंज उठा. कार्यकर्ताओं ने भी नगाड़े की थाप पर जमकर नृत्य किया.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्राधानमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए वह आभार व्यक्त करते हैं. इस कार्य को वह चुनौती के रूप में लेंगे. वह खुद एक ट्राइबल हैं और आदिवासियों की समस्याओं को भली-भांति समझते हैं. वहीं, अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा ने कहा कि जो जिम्मेवारी मिली है वे उससे बहुत खुश हैं. पूर्व में उनके द्वारा किये गये कार्यों के कारण इतनी बड़ी जिम्मेवारी मिली है.
वह हमेशा उनके साथ लोगों के कल्याण के लिए कार्य करेंगी और आदिवासियों के जीवन स्तर को उठाने का कार्य करेंगी. इस अवसर पर सत्य नारायण सिंह, नंद किशोर अरोड़ा, संदीप नागपाल, केके गुप्ता, राजू सिंह, प्रेम प्रभाकर, अनूप चावला, राकेश चौधरी, अजय अग्रवाल, डॉ वीरेंद्र बहादुर, सूर्य प्रभात, बसंत दास, मनोज वाजपेयी, जैलेंद्र प्रसाद, रामाकांत महतो, वीरेंद्र प्रसाद, आरती कुजूर, अनिता वर्मा, सोनी तबस्सुम अन्नू लकड़ा, मंजू चौधरी, दिव्या देवी, जैलेंद्र महतो, अजय गिरी, विनोद महतो, बसंत दास, राजू सिंह, जनार्दन साह, सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे.स्वागत करने वालों में भारत मुंडा समाज की महिलाएं भी थीं.