रांची : केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा है कि सरना आदिवासियों ने सरना कोड को लेकर सबसे ज्यादा मतदान किया. अब सरकार को भी सरना कोड देकर अपना वादा निभाना चाहिए. वे केंद्रीय कार्यालय में हुई बैठक में बोल रहे थे. इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई भी दी.
कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि जल्द ही समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास, रांची के नवनिर्वाचित सांसद संजय सेठ, खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा व आजसू प्रमुख सुदेश महतो से मिल कर बधाई देगा और नवनिर्वाचित सांसदों से सरना कोड व अन्य आदिवासी मुद्दों पर संसद में आवाज उठाने की बात करेगा़ बैठक में संजय तिर्की, डबलू मुंडा, हांदू भगत, चैतू उरांव, महेंद्र बेक आिद थे.