22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी फेंकू नहीं, उखाड़फेंकू है: गांव-शहर में मोदी लहर, एनडीए के 12 लगे पार, महागठबंधन बेअसर

समझ आ गया न… मोदी फेंकू नहीं, उखाड़फेंकू है. युवा वोटरों में नमो क्रेज महिलाओं ने दिया साथ आनंद मोहनरांची : रेंद्र मोदी की ऐसी चुनावी हवा रही कि शहर ही नहीं गांव में भी लहर थी. मोदी के नाम पर राज्य की 12 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार पार लग गये़ मोदी के सहारे […]

  • समझ आ गया न… मोदी फेंकू नहीं, उखाड़फेंकू है.
  • युवा वोटरों में नमो क्रेज महिलाओं ने दिया साथ
आनंद मोहन
रांची :
रेंद्र मोदी की ऐसी चुनावी हवा रही कि शहर ही नहीं गांव में भी लहर थी. मोदी के नाम पर राज्य की 12 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार पार लग गये़ मोदी के सहारे दिल्ली का रास्ता तय कर लिया़. राज्य के कोने-कोने में मोदी के नाम और काम पर लोगों ने वोट किया़ मोदी फैक्टर वोटरों में ऐसा हावी था कि हर तरफ एनडीए के पक्ष में धुआंधार वोटिंग हुई. महागठबंधन और उसका सारा समीकरण बेअसर रहा़ युवा वोटरों में मोदी का क्रेज था. वहीं, महिलाओं के भी खूब वोट मिले़ एनडीए ने हर वोट बैंक में सेंधमारी की.
महागठबंधन के उम्मीदवार बड़े अंतर से चुनाव हार गये. भाजपा के तीन प्रत्याशियों ने चार लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से महागठबंधन के उम्मीदवार को शिकस्त दी. मोदी की आंधी ऐसी थी कि कांग्रेस, झामुमो और झाविमो अपना वोट बैंक नहीं बचा पाये़ राजनीति ने ऐसी करवट ली की संताल परगना में दुमका के रास्ते भाजपा घुस गयी़ झारखंड के दिग्गज नेता और संताल परगना में धाक रखने वाले शिबू सोरेन को भी हार का मुंह देखना पड़ा़
भाजपा के सुनील सोरेन को प्रत्याशी बना कर ऐसी घेराबंदी कर दी कि शिबू की जमीन भी छीन ली़ संताल परगना में झाविमो के प्रदीप यादव से निशिकांत दुबे ने बड़ी जीत दर्ज की़ सात-चार-दो- एक के महागठबंधन का फॉर्मूला धरा का धरा रह गया़ सात में कांग्रेस एक सीट कोल्हान से निकाल पायी़ सिंहभूम से गीता कोड़ा ने हालांकि भाजपा को बड़ा झटका दिया़ भाजपा को प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को हरा कर नयी शुरुआत की़
वहीं, झामुमो संताल परगना में राजमहल की सीट ही बचा पायी़ बाकी तीन जगहों पर झामुमो के उम्मीदवार बड़े अंतर से हार गये. मोदी लहर में राजद फिर संसद पहुंचने का रास्ते नहीं नाप पाया़ पलामू और चतरा दोनों ही जगहों से राजद का प्रदर्शन खराब रहा़ पलामू में भाजपा उम्मीदवार बीडी राम ने राजद के घूरन राम को चार लाख से भी ज्यादा मतों के अंतर से हराया़
दो पूर्व मुख्यमंत्री लग गये किनारे : राज्य में तीन पूर्व मुख्यमंत्री लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे़ भाजपा के टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी से चुनाव लड़ रहे थे़ कांटे की टक्कर पर किसी तरह अपनी सीट बचायी़ वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन दुमका सीट नहीं बचा पाये़ पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को भी कोडरमा में करारी हार का सामना करना पड़ा़ भाजपा की अन्नपूर्णा देवी ने श्री मरांडी को रिकॉर्ड वोट से हराया़
यूपीए के पास नहीं दमदार इश्यू, केवल समीकरण पर रहा भरोसा : चुनावी प्रचार के दौरान एनडीए आक्रामक रूप से प्रचार में रहा़ नरेंद्र मोदी का चेहरा आगे कर लगे रहे़ राष्ट्रवाद का मुद्दा वोटरों के दिल-दिमाग में बस गया था़ यूपीए के नेतृत्व का अभाव था़ क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवारों के पास जवाब नहीं था कि मोदी नहीं तो कौन वोटरों ने इसे अहम सवाल बना लिया था़
नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के नाम पर वोटर भावनात्मक रूप से जुड़े रहे़ इसके साथ ही भाजपा की कई योजनाएं कारगर रही़ शौचालय, उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं चुनाव में फैक्टर बनीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें