रांची : वेंडर मार्केट में दुकान हासिल करनेवाले 471 फुटपाथ दुकानदारों को नगर निगम तीन वर्षों के लिए ही दुकानें देगा. तीन वर्षों तक बिना किसी विवाद के दुकान का संचालन करने पर इन दुकानदारों को तीन वर्षों के लिए दोबारा दुकानें आवंटित की जायेंगी. अगर किसी दुकानदार ने गलत आचरण किया या उसके कारण […]
रांची : वेंडर मार्केट में दुकान हासिल करनेवाले 471 फुटपाथ दुकानदारों को नगर निगम तीन वर्षों के लिए ही दुकानें देगा. तीन वर्षों तक बिना किसी विवाद के दुकान का संचालन करने पर इन दुकानदारों को तीन वर्षों के लिए दोबारा दुकानें आवंटित की जायेंगी. अगर किसी दुकानदार ने गलत आचरण किया या उसके कारण इस मार्केट में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न हुआ, तो उसका आवंटन रद्द कर दिया जायेगा.
रांची नगर निगम की ओर से उक्त आशय का एकरारनामा पत्र तैयार किया गया है. बुधवार को इस संबंध में रांची नगर निगम द्वारा वेंडर मार्केट में फुटपाथ दुकानदारों के साथ बैठक रखी गयी थी.
लेकिन, फुटपाथ दुकानदारों ने इसका विरोध कर दिया. दुकानदारों का यह कहना था कि नगर निगम द्वारा एकरारनामा किया जायेगा. इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी फुटपाथ दुकानदारों को नहीं दी गयी है. न ही ऐसा कोई प्रस्ताव टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में आया है. इसलिए कोई भी फुटपाथ दुकानदार नगर निगम के साथ एग्रीमेंट नहीं करेगा.
- दुकानदार के गलत आचरण पर बीच में भी रद्द हो सकता है आवंटन
- अच्छे आचरण पर तीन वर्षों के लिए दोबारा दिया जायेगा एक्सटेंशन
- आज इस मुद्दे पर होनी है बैठक लेकिन दुकानदारों ने किया विरोध
- मनमानी बंद करे निगम, नहीं तो कोई मार्केट में नहीं जायेगा
नगर निगम के इस फैसले पर झारखंड फुटपाथ दुकानदार हॉकर्स संघ की महासचिव अनीता दास ने कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने कहा कि पहले तो एकरारनामा संबंधित कोई प्रस्ताव टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में नहीं आया है. ऐसे में फुटपाथ दुकानदार क्यों एग्रीमेंट करेंगे?
अगर एग्रीमेंट कराना ही है, तो पहले सभी दुकानदारों को इसकी समुचित जानकारी देनी चाहिए. लेकिन निगम के अधिकारी मनमानी करने पर अड़े हुए हैं. हम ऐसे किसी भी प्रयास का अंतिम दम तक विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर निगम के अधिकारी अगर इसी प्रकार का मनमाना निर्णय लेते रहते हैं, तो हम सड़क पर उतरने के लिए विवश होंगे.