रायफल से फायरिंग नहीं होने के मामले में सीएस गंभीर
रांची : रातू महाराज चिंतामणि शरण नाथ शाहदेव को राजकीय सम्मान देने के दौरान पुलिस की राइफल से फायर नहीं होने के मामले में मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने डीजीपी से इस घटना के लिए दोषी अफसरों पर कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि इतनी बड़ी गलती कैसे हो गयी और इसके लिए कौन अधिकारी जिम्मेदार है.
उसे चिह्न्ति कर कार्रवाई कर उसकी सूचना उपलब्ध करायें. उल्लेखनीय है कि रातू महाराज चिंतामणि शरण नाथ शाहदेव की मौत गत 10 जुलाई को हो गयी थी. सरकार ने उन्हें राजकीय सम्मान देने का फैसला लिया था. 11 जुलाई को रातू किला में उन्हें अंतिम सलामी दी गयी. अंतिम सलामी के वक्त हवा में फायरिंग करने का नियम है. इस दौरान कुछ रायफलों से गोली ही नहीं चली. सरकार के वरिष्ठ अफसरों का मानना है कि इस घटना से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है. चर्चा है कि इस मामले में रांची के एक अफसर पर कार्रवाई होनी तय है.