27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अत्याधुनिक सुविधायुक्त वोल्वो बसें चलेंगी

एमओयू करेगी राज्य सरकार रांची : झारखंड की सड़कों पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वोल्वो बसों का परिचालन किया जायेगा. गिरीश ट्रांसपोर्ट कंपनी बिना सब्सिडी के राज्य में वोल्वो बसें चलायेगी. फिलहाल, यह कंपनी बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में वोल्वो का परिचालन करती है. हालांकि सभी राज्य सरकारें बस चलाने के […]

एमओयू करेगी राज्य सरकार

रांची : झारखंड की सड़कों पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वोल्वो बसों का परिचालन किया जायेगा. गिरीश ट्रांसपोर्ट कंपनी बिना सब्सिडी के राज्य में वोल्वो बसें चलायेगी. फिलहाल, यह कंपनी बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में वोल्वो का परिचालन करती है. हालांकि सभी राज्य सरकारें बस चलाने के लिए कंपनी को सब्सिडी प्रदान करती हैं लेकिन गिरीश ट्रांसपोर्ट सरकार से मदद नहीं लेगी. शुरू में 30 से 40 बसों का परिचालन किया जायेगा. बाद में बसों की संख्या बढ़ा कर 100 तक की जायेगी.

शनिवार को गिरिश ट्रांसपोर्ट की ओर से मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुतिकरण भी दिया गया. कंपनी द्वारा बताया गया कि सभी बसों में झारखंड सरकार का लोगो लगाया जायेगा. बसों को रखने की जगह राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी. बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी. बस के ड्राइवर को नियमित रूप से एल्कोहल टेस्ट देना होगा. बिना टेस्ट पास किये बसें स्टार्ट नहीं होंगी. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वोल्वो बसों को चलाने के लिए गिरीश ट्रांसपोर्ट तैयार है. जल्द ही राज्य सरकार के साथ कंपनी का एमओयू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें