रांची : हाइकोर्ट में जिला बार एसोसिएशन जमशेदपुर में करोड़ों के वित्तीय अनियमितताअों काे लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस व जस्टिस एचसी मिश्र की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए झारखंड स्टेट बार काउंसिल को विवाद हल करने का अवसर प्रदान किया.
Advertisement
रांची : विवाद नहीं सुलझा, तो एकाउंट फ्रिज कर रिसीवर नियुक्त करेंगे : हाइकोर्ट
रांची : हाइकोर्ट में जिला बार एसोसिएशन जमशेदपुर में करोड़ों के वित्तीय अनियमितताअों काे लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस व जस्टिस एचसी मिश्र की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए झारखंड स्टेट बार काउंसिल को विवाद हल करने का अवसर प्रदान किया. कहा कि यदि विवाद का हल नहीं निकला, […]
कहा कि यदि विवाद का हल नहीं निकला, तो अगली सुनवाई मे कोर्ट बार एसोसिएशन का एकाउंट फ्रिज कर रिसीवर नियुक्त करेगा. ग्रीष्मावकाश के बाद अगली सुनवाई होगी. इससे पूर्व झारखंड स्टेट बार काउंसिल की अोर से कहा गया कि वह विवाद का समाधान निकालने का प्रयास कर रहा है.
बैठक बुलायी गयी है. प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने आर्थिक गड़बड़ियों की जांच कराने तथा बैंक खाता फ्रिज करने का आग्रह किया. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी राजेश जायसवाल ने जनहित याचिका दायर कर जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन में हो रही वित्तीय अनियमितताअों की अॉडिट कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement