रांची : झारखंड राज्य आरोग्य समिति ने आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध गोड्डा अस्पताल की संबद्धता को निलंबित कर दिया है. अस्पताल प्रबंधन पर दो मरीजों से गलत तरीके से पैसे लेने का आरोप था.
दरअसल एक अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त अस्पताल का दौरा किया था. इस दौरान कई अनियमितता मिली थी. टीम ने पाया कि अस्पताल मरीजों का इलाज करने के लिए वास्तविक कम लागत के पैकेज के बजाय हाई पैकेज लागू करता था. दो मरीजों से क्रमश: 3100 रुपये तथा 2100 रुपये लेने की भी शिकायत मिली थी. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन का जवाब संतोषप्रद नहीं था. वहीं यह भी पाया गया कि अस्पताल में मरीजों को भोजन नहीं दिया जाता है. इन्हीं कारणों से समिति ने अस्पताल की संबद्धता निलंबित करने का निर्णय लिया है.
वहीं अस्पताल प्रबंधन को आदेश दिया गया है कि वह मरीजों से ली गयी गयी राशि उसे लौटाये तथा इससे पांच गुना अधिक रकम झारखंड राज्य आरोग्य समिति के पास जमा करे. इधर, इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन से 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया था. कहा गया था कि ऐसा नहीं करने पर अस्पताल की संबद्धता समाप्त कर दी जायेगी. इधर, अस्पताल प्रबंधन से मिले जवाब पर विचार किया जा रहा है.
आयुष्मान मित्र से मिलें : आयुष्मान भारत से संबद्ध किसी भी अस्पताल में योजना के लाभुक अपना इलाज करा सकते हैं. यदि कोई परेशानी हो या फिर योजना के बारे में जानकारी के लिए अस्पताल के कियोस्क में उपस्थित आयुष्मान मित्र से संपर्क करें. मरीजों की मदद के लिए संबद्धता प्राप्त सभी अस्पतालों में आयुष्मान मित्र रहते हैं.
टोल फ्री नंबर फेल : जानकारी व शिकायत के लिए झारखंड राज्य आरोग्य समिति ने एक टोल फ्री नंबर (1800-3456540) उपलब्ध कराया है. पर इस नंबर पर संपर्क करने पर लगातार इसका नेटवर्क व्यस्त रहने की सूचना मिलती है.